आवारा कुत्तों के कारण स्कूली बच्चों की जान को खतरा 

जालना: जालना शहर में जगह-जगह आवारा कुत्तों के तांडव से नागरिकों व वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आवारा कुत्तों के अचानक छोटे स्कूली बच्चों पर हमला करने से नागरिकों में भय का माहौल बन गया है. जालना जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष नंदाताई पवार ने नगर परिषद प्रशासन से इन आवारा कुत्तों की तुरंत सुध लेने की मांग की है.

शहर के कुछ चौकों में, आवारा कुत्तों के झुंड इकट्ठा होते हैं और अचानक वाहन चालकों पर हमला कर देते हैं. इससे शहर में कई हादसे हो चुके हैं. स्कूल जाने वाले बच्चों का पीछा करने और काटने की कई घटनाएं भी हुई हैं.  

नंदा पवार ने कहा की   नगर परिषद प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है. इसको लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है. तत्कालीन नगराध्यक्षा संगीता गोरंट्याल ने इन आवारा कुत्तों का बंदोबस्त किया था. लेकिन प्रशासक के अधीन नगर पालिका पूरी तरह लापरवाह हो चुकी है. 

शहर में महात्मा फुले मार्केट (सिंधी बाजार), रहमान गंज चौक, कन्हैया नगर परिसर, जुना मोंढा, बसस्थानक, गरीब शाह बाजार, मंगल बाजार, नुतन वसाहत, मंमादेवी – रेल्वे स्टेशन रोड, मिलन चौक जुना जालना, देहडकरवाडी आदि इलाकों में कुत्तों का आतंक है. नंदा पवार ने चेताया कि यदि नप प्रशासन ८-१० दिन में इन कुत्तों का बंदोबस्त नहीं करता है तो जनता को साथ में लेकर आंदोलन किया जाएगा.  

फोटो: नंदाताई पवार.