
गरीब शाह कब्रिस्तान बन रहा है अवैध गोदामों का अड्डा
* भंगार सहित अन्य सामग्री के कारण कम हो रहा कब्रिस्तान
जालना: जालना शहर के मुथा बिल्डिंग परिसर के पास स्थित गरीब शाह कब्रिस्तान पर लोगों ने कब्जे कर इमारतें बना दी है यह लोग यहां पर भंगार सहित अन्य सामान जमा कर उसे गोदाम बनाने लगे. जिससे वक्फ का नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही कब्रिस्तान की जगह भी दिन ब दिन कम होने लगी है.
इस संदर्भ में दरगाह जान उल्लाह शाह बाबा के खादिम मोहम्मद जावेद मोहम्मद युसुफ ने जिला वक्फ अधिकारी तथा नगर पालिका मुख्याधिकारी को ज्ञापन देकर कहा की, हजरत गरीब शाह तथा सराय काद्राबाद का इलाका वक्फ की संपत्ति है. इसपर बोगस एनओसी तथा दूसरी संपत्तियों की किराया पावती जोड़कर कब्रिस्तान के ८० बाय ४५ फुट की जगह पर कब्जा कर पहले ही चार माले की बिल्डिंग बना दी गई है. अब इस बिल्डींग के पिछवाडे का हिस्सा खोल कर इसके जरिए कब्रस्तान में भंगार तथा अन्य सामान जमा कर अवैध गोदाम बना दिया गया है.
ज्ञापन में कहा गया है की कब्रस्तान का उल्लेख महाराष्ट्र शासन राजपत्र ३१.५.१९७३ में दर्ज है. जिसका सीरियल नंबर २५१ है. इस कब्रिस्तान का संपूर्ण क्षेत्र १५०० बाय १००० फुट है. इस चतु:सीमा में लोहे के पुल के साथ ही मुथा बिल्डिंग का भी उल्लेख है. लेकिन इस दिशा में अवैध रूप से अतिक्रमण कर लोगों ने व्यवसाय शुरू कर दिया है.
ज्ञापन में कहा गया है कि शेख रियाज शेख इसाक ने वक्फ बोर्ड और नगर पालिका के भ्रष्ट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर बिल्डिंग निर्माण कर दी है तथा अब कब्रिस्तान के भूखंड पर भंगार और अन्य सामान डाला जा रहा है.
* वक्फ अधिकारियों की अनदेखी कई सवाल खड़े कर रही है

मोहम्मद जावेद ने कहा की इतने बड़े और शहर के मध्य भाग में स्थित कब्रिस्तान में चार माले की बिल्डिंग का बन जाना इस बात का सबूत है की वकफ के अधिकारी जानबूझकर वक्फ की संपत्ति को अपने फायदे के लिए नुकसान पहुंचा रहे है. अब अतिक्रमणकारी कब्रिस्तान के बचे हुए भूखंड पर भी नजर गड़ाए बैठे है. इन सभी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग उन्होंने की है. यह भी कहा की वे इन्साफ हासिल करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.