हॉकर फुटकर पथ विक्रेताओं को पहचान पत्र एवं लाइसेंस देने की मांग

जालना:  राष्ट्रीय हॉकर्स नीति 2019 के अनुसार हॉकर फुटकर पथ विक्रेताओं को पहचान पत्र एवं लाइसेंस जारी करने एवं उन्हें व्यवसायिक परिसर से न हटाने की मांग को लेकर महात्मा फुले हॉकर्स यूनियन की ओर से शुक्रवार को जालना जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. 

ज्ञापन में कहा गया है कि, जालना शहर में पिछले १५-२० सालों से  परिवार की रोजी-रोटी के लिए हॉकर्स व्यवसाय कर रहे है. लेकिन जालना जिलाधिकारी के आदेश का हवाला देकर बार बार इन लोगों को व्यापार करने से रोका जा रहा है. बताया गया की मुथा बिल्डिंग परिसर में  हॉकर्स कर्ज व्यापार कर रहे है. अतिक्रमण के नाम पर बार बार उन्हें नगर पालिका द्वारा परेशान किया जा रहा है. 

* जिलाधिकारी ने लिखी में शिकायत करने को कहा

फोटो: विविध मांगो को लेकर महात्मा फुले हॉकर्स यूनियन की ओर से शुक्रवार को जालना जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया की इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने कहा की उन्होंने किसी भी तरह के लेखी या मौखिक आदेश हॉकर्स के खिलाफ नहीं जारी किए है. यदि कोई भी उन्हें परेशान करता है तो वे इसकी लिखित में शिकायत करें. जिलाधिकारी ने यह भी कहा की जालना में फेरीवालों का सर्वे जारी है. सर्वे पूरा होते ही पहचान पत्र और लाइसेंस उपलब्ध कराया जाएगा. 

इस समय संगठन के अध्यक्ष  कॉम्रेड सगीर अहमद रिजवी, विलास राऊत, मुजाहेद कुरेशी, नासिर शेख  संतोष भवर, रहीम शेख, टकी बेग, मेहराज कुरैशी, विक्रम बेग, सोहेल शेख, इरशाद बेग, शाहरुख बेग, रईस शेख, अमर शेख आदि उपस्थित थे.