पैकेज के पीछे भागने की बजाय उद्योगों की ओर रुख करे युवा – श्यामसुंदर सोनी

* माहेश्वरी समाज भारत में सबसे अधिक कर देने वाला समुदाय

* महाराष्ट्र ट्रेड फेयर का हुआ उद्घाटन

जालना:  माहेश्वरी समुदाय की भारत में सबसे अधिक कर देने वाले समुदाय होने और हजारों लोगों को रोजगार प्रदान करने की गौरवशाली परंपरा रही है.  वर्तमान समय में युवा पैकेज के पीछे लगे हुए है जिससे उनकी पहचान बदल रही है. जरुरी है की युवा पैकेज संस्कृति के पीछे ना भागे बल्की  उद्योगों की ओर रुख कर परंपरा को बरकरार रखते हुए देश को विकास पथ पर आगे बढाए. उद्योग को बढावा देने के लिए महाराष्टÑ ट्रेड फेडरेशन जैसी प्रदर्शनियां समय की मांग है. यह प्रतिपादन भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति श्यामसुंदर सोनी ने की.   

फोटो: शुक्रवार को जालना में महाराष्ट्र ट्रेड फेअर इस तीन दिवसीय कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए श्यामसुंदर सोनी  सहित अन्य.

अभा माहेश्वरी सभा जालना द्वारा शहर के नया मोंढा रोड पर  श्रीहरी नगर परिसर स्थित   स्व. मिट्ठूलाल दाड सभागृह में शुक्रवार को महाराष्ट्र ट्रेड फेअर इस तीन दिवसीय कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए श्यामसुंदर सोनी ने अपनी बात रखी. इस समय पूर्व विधायक  सुरेशकुमार जेथलिया, राधेश्याम चांडक, माहेश्वरी सभा के उपसभापति अशोक बंग, संयुक्त मंत्री सुरेंद्र मानधना, प्रदेशाध्यक्ष श्रीकिशन भंसाली, प्रदेश उपाध्यक्ष  तथा स्वागताध्यक्ष संजय दाड, जिलाध्यक्ष तथा प्रकल्प प्रमुख सत्यनारायण सारडा, प्रदेश संगठन मंत्री संजय दहाड, संयुक्त मंत्री संजय मंत्री, महिला प्रदेशाध्यक्ष अनुसया मालू, सचिव सुनीता पल्लोड, मनीष झंवर, राजेश सोनी, रामस्वरूप मर्द, अनिल कलंत्री, संयुक्त मंत्री चंद्रकांत तापडिया, निवर्तन अध्यक्ष मधुसूदन गांधी, अर्थमंत्री दिनेश सोमानी, मधु मालपाणी, मनीष राठी, रामनिवास बुब, ओमप्रकाश बजाज, चंदुलाल बियाणी, नंदकिशोर राठी, एड राजेंद्र माहेश्वरी, युवा प्रदेशाध्यक्ष हार्दिक सारडा, सचिव गोविंद मंत्री, उद्योग समिती के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल कासट, उद्योजक कैलास लोया, जिला सचिव लक्ष्मीनारायण मानधना आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.  

इस समय स्वागत अध्यक्ष संजय दाड ने कहा, माहेश्वरी और मारवाड़ी समुदाय भारत की सकल आर्थिक विकास दर में 25% योगदान देता है. समाज  के सदस्यों से प्रेरणा लेकर व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन किए जाने की जानकारी इस समय उन्होंने दी.    

प्रारंभ में महेश पूजन तथा  कु. नेतल सारडा  ने महेश वंदना पर बहारदार कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया. जिसे सभी ने सराहा. सूत्रसंचालन प्रा महेश लाहोटी और डॉ सोनाली जेथलिया ने किया. आभार जिला सचिव लक्ष्मीनारायण मानधना ने माना.  इस अवसर पर महाराष्ट्र के विभिन्न वर्गों से बड़ी संख्या में उद्यमी, पेशेवर, महिलाएं, युवा और समुदाय के सदस्य उपस्थित थे. 

* महेश भूषण सम्मान से नवाजा गया.  

उद्घाटन समारोह में नंदलाल मनियार (अहमदनगर ) को  महेश भूषण पुरस्कार से सम्मान किया गया.  साथ ही कॅन्सर, आरोग्य, शिक्षण, क्रीडा, जलतरण, उद्योग आदि विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के चलते,  महिलाओं , युवक, विद्यार्थियों और समाज बंधुओं को सम्मानित किया गया. इनमें  कीर्ती भराडिया (सोलापूर), डॉ शुभम धुत (औरंगाबाद), विलास लढ्ढा (डोंबिवली), पुरुषोत्तम सोमानी (कलमनुरी), हरिराम बुथडा (पुणे), रूपाली गग्गड ( संगमनेर), किशन दरक (नांदेड), सर्वेश  फोफलिया का समावेश है.   

फोटो: शुक्रवार को जालना में महाराष्ट्र ट्रेड फेअर इस तीन दिवसीय कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए श्यामसुंदर सोनी  सहित अन्य.