
इलेक्ट्रॉनिक कचरा लॉयन्स के पास जमा करने का आह्वान
जालना: अप्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक्स का ठीक से निपटान नहीं किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप प्रदूषण बढ़ रहा है. इसलिए पर्यावरण को बचाने के लिए लायंस द्वारा शुरू किए गए ई-कचरा संग्रह अभियान में नागरिक जुड़े तथा इलेक्ट्रॉनिक्स का भंगार लॉयन्स क्लब के सुपुर्द करें. यह अपील पूर्व प्रांतपाल महावीर पाटनी ने की.

लॉयन्स क्लब के ई- कचरा संग्रहण अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को महाराष्ट्र ट्रेड एक्सपो में पूर्वप्रांपताल के हाथों किया गया. इस अवसर पर प्रांतपाल पुरुषोत्तम जयपुरिया, सोनाली जयपुरिया, प्रांत सचिव अरुण मित्तल, प्रशासकीय प्रमुख सुभाषचंद्र देविदान, विभागीय अध्यक्ष राहुल औसेकर, सुनील बियाणी, जीएलटी समन्वयक अतुल लढ्ढा, प्रभाग अध्यक्षा मीनाक्षी दाड, द्वारकादास मुंदडा, जयप्रकाश श्रीमाली, अमोल बांगड़, ललित बीजावत, ईश्वर दरक आदि उपस्थित थे.
इस समय प्रांतपाल पुरुषोत्तम जयपुरिया ने कहा की प्रदेश के 14 जिलों में ई-कचरा संग्रहण अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जायेगा. इस समय सुनील बियाणी ने अभियान को लेकर जानकारी दी तथा नागरिकों से इलेक्ट्रॉनिक भंगार जमा करने की अपील की.



