
पपू गुरु गणेशलालजी मसा की भक्ति में डूबी जालना नगरी
* शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत
* पैदल यात्री जालना पहुंचने का सिलसिला जारी
* देशभर से श्रद्धालु पहुंचे जालना
जालना: पपू गुरु गणेशलालजी मसा की ६१ पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में शुक्रवार की सुबह निकाली गई भव्य शोभायात्रा का शहर भर में स्वागत किया गया. जालना शहर के ग्रामीण इलाकों के साथ ही अन्य जिलों और शहरों से पैदल यात्रियों के जालना पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इन सभी का शहर में भव्य स्वागत किया जा रहा है.

* पारंपरिक वेशभूषा, बैंड पथक, विविध झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
छत्रपति शिवाजी महाराज चौक परिसर स्थित गुरु गणेश नगर से सुबह ८ बजे साधु-संतों की उपस्थिति में निकली. इस समय बैंड पथक सभी के आकर्षण का केंद्र रहा. इस अवसर पर रैली में शामिल महिलाएं और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा धारण किए हुए थे. श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल तथा श्री म स्था जैन विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ही बड़ी संख्या में नागरिकों ने इस शोभायात्रा में भाग लिया.

यह शोभायात्रा छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, मूर्ती बेस, काद्राबाद, नेहरू रोड, दाना बाजार, शोला चौक, नर नारायण मंदिर, बडी सडक से होते हुए गुरु गणेश नगर पहुंची. शोभायात्रा में शामिल लोगों का जगह जगह स्वागत किया गया तथा विद्यार्थियों को जगह जगह पर बिस्कुट तथा अन्य सामग्री भी वितरित की गई.
* पैदल यात्री पहुंचने का सिलसिला जारी

पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में जालना शहर के ग्रामीण इलाकों के साथ ही अन्य जिलों से भी श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ पद यात्रा कर पहुंचते है. शुक्रवार सुबह से ही पैदल यात्रियों का शहर में प्रवेश प्रारंभ हुआ. इन यात्रियों के ठहरने के लिए गुरु गणेश नगर स्थित निवास स्थान के अलावा शहर के विविध मंगलकार्यालयों में व्यवस्था की गई है. बस और ट्रेन से जालना पहुंचने वालों को आसानी हो इस उद्देश्य से उनके लिए गणेश नगर तक पहुंचने के लिए बस सहित अन्य वाहनों की व्यवस्था रखी गई है.
* पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में विशेष सभा का आयोजन

शनिवार को पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मुख्य धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही सुबह ९ बजे श्री गुरु गणेश गुणगाण सभा का भी आयोजन किया गया है. शनिवार की सुबह सुबह ६ बजे प्रार्थना, ७.३० बजे प्रभात फेरी, ८.३० बजे ध्वज वंदना, ८.४५ को रक्तदान शिविर सहित अन्य धार्मिक और सामाजिक उपक्रम दिन भर चलते रहेंगे.
* समाधी स्थल के दर्शन के लिए भीड जैसी स्थिति ना हो इस उद्देश्य से विशेष व्यवस्था की गई है ताकि सभी श्रद्धालु कतारबद्ध होकर दर्शन का लाभ उठा सके.
पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में नागरिकों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष सुदेश कुमार सकलेचा, महामंत्री डॉ धरमचंद गादिया, उपाध्यक्ष भरत कुमार गादिया, सहसचिव कचरुलाल कुंकुलोल, कोषाध्यक्ष संजयकुमार लुणावत, विश्वस्त डॉ गौतमचंद रुणवाल, संजयकुमार मुथा, नेमीचंद रुणवाल, संजयकुमार बंब, शांतिलाल संचेती, प्रकाशचंद बोरा ने किया है.
* साधू-साध्वियों की उपस्थिति में संपन्न होंगे धार्मिक कार्यक्रम

पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में तपोधाम में बड़ी संख्या में साधु-साध्वियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है. इनमें उपप्रवर्तक संस्कार सूर्य पु. श्री सिध्दार्थमुनिजी मसा, मधुर गायक पु. श्री शालीभद्रमुनिजी म.सा. आदि ठाणा-2.पु. श्री सौरवमुनिजी म.सा., पु. श्री गौरवमुनिजी म.सा., पु. श्री प्रणवमुनिजी म.सा. आदि ठाणा-5.पु. श्री धैर्यमुनिजी म. सा.. पु. श्री प्रतिभाकंवरजी म.सा., पु. श्री किरणसुधाजी म.सा.पु. श्री प्रफुल्लाजी म.सा., पु. श्री सिध्दीसुधाजी म.सा.पु. श्री कुसुमप्रभाजी म.सा., पु. श्री नमिताजी म.सा. आदि ठाणा-21, पु. श्री प्रशांतकंवरजी म.सा. आदि ठाणा- 3, पु. श्री दर्शनप्रभाजी म.सा., पु. श्री गुलाबकवरजी म.सा., पु. श्री हर्षिताजी म.सा. आदि ठाणा 3. पु. श्री विजयाश्रीजी म.सा.,पु. श्री प्रियदर्शनाजी म.सा. आदि ठाणा 6. पु. श्री डॉ. आभाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा-2 सहित अन्य का समावेश है.