जालना रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर, बम रखने वाले दो आतंकवादियों को पकडा!

* रेलवे और जालना पुलिस का मॉक ड्रिल रहा सफल

जालना: जालना शहर के सार्वजनिक स्थानों पर यदि अपात्कालीन स्थिति निर्माण होती है तो पुलिस और जनता इसका किस तरह से सामना करें इसकी जानकारी सभी को हो तथा पुलिस महकमा भी समय पर अपनी गतिविधी को अनजाम दे सके इस उद्देश से शुक्रवार की शाम ४ बजे जालना शहर के रेलवे स्टेशन पर दो आतंकवादियों द्वारा बॉम्ब रखने की बात कह कर पुलिस ने मॉक ड्रिल की. इसके चलते रेलवे स्टेशन परिसर में कुछ देर के लिए खलबली मच गई थी.

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे के निर्देश पर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया. कुछ ही मिनटों में शहर भर के पुलिस थानों के अधिकारियों और रेलवे पुलिस ने भी रेलवे स्टेशन पहुंच मोर्चा संभाल लिया था.

* टिकट खिड़की के पास रखा गया था लावारिस बैग

रेलवे स्टेशन पर यह दर्शाया गया की टिकट खिड़की के पास किसी ने एक लावारिस बैग रख छोडा है. इस बीच यह भी कहा गया की रेलवे स्टेशन पर दो आतंकवादी अपने गलत मंसूबों को अंजाम देने के लिए घुस आए है. कुछ ही मिनटों में जालना गुनाह शाखा पुलिस निरीक्षक सुभाष भुजंग की टीम के साथ ही शहर की सदर बाजार, कदीम जालना, चंदनझिरा और ग्रामीण पुलिस थाने के अधिकारी कर्मचारी, बॉम्प नाशक दस्ता साथ ही रेलवे पुलिस ने भी संपूर्ण स्टेशन को घेर लिया तथा यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया.

* दो आतंकवादियों को पकड़ा

इस मॉक ड्रिल के तहत पुलिस ने दो आतंकवादियों को पकडने का भी आभास करवाया. कुछ देर के लिए सब कुछ असली लगा लेकिन जब सब कुछ नियोजन के अनुरूप हुआ तो पुलिस ने खुलासा किया की यह एक मॉक ड्रिल थी जिसके तहत देखा गया की पुलिस कितनी अलर्ट है तथा जनता में कितनी जागरूकता है.