पपू गुरु गणेशलालजी मसा की ६१ वी पुण्यतिथि पर शहर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

*    शुक्रवार को शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन 

* राज्य के साथ ही आंध्र, तेलंगाना, कर्नाटक सहित देशभर से श्रद्धालु पहुंचेंगे जालना

जालना:  पपू गुरु गणेशलालजी मसा की ६१ वी पुण्यतिथी के उपलक्ष्य में जालना स्थित गुरु गणेश नगर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. २१ जनवरी को पुण्यतिथी का मुख्य कार्यक्रम होगा. शुक्रवार को शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है. पुण्यतिथि के लिए देश भर से जालना पहुंचने वाले करीब २० हजार से अधिक श्रद्धालुओं के लिए शहर में रहने की व्यवस्था श्रावक संघ की ओर से की गई है. 

जालना शहर के पावन तपोधाम गुरु गणेश नगर में समाधि स्थल परिसर में पुण्यतिथि के कार्यक्रम संपन्न होंगे. पांच दिन तक चलने वाले इस महोत्सव की शुरुआत १७ जनवरी से हो चुकी है. २१ जनवरी को मुख्य समारोह होगा.  

पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कई साधु-साध्वी जालना शहर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. इनमें  उपप्रवर्तक संस्कारसूर्य पु. श्री सिध्दार्थमुनिजी मसा, मधुर गायक पु. श्री शालीभद्रमुनिजी म.सा. आदि ठाणा-2.पु. श्री सौरवमुनिजी म.सा., पु. श्री गौरवमुनिजी म.सा., पु. श्री प्रणवमुनिजी म.सा. आदि ठाणा-5.पु. श्री धैर्यमुनिजी म. सा.. पु. श्री प्रतिभाकंवरजी म.सा., पु. श्री किरणसुधाजी म.सा.पु. श्री प्रफुल्लाजी म.सा., पु. श्री सिध्दीसुधाजी म.सा.पु. श्री कुसुमप्रभाजी म.सा., पु. श्री नमिताजी म.सा. आदि ठाणा-21, पु. श्री प्रशांतकंवरजी म.सा. आदि ठाणा- 3, पु. श्री दर्शनप्रभाजी म.सा., पु. श्री गुलाबकवरजी म.सा., पु. श्री हर्षिताजी म.सा. आदि ठाणा 3. पु. श्री विजयाश्रीजी म.सा.,पु. श्री प्रियदर्शनाजी म.सा. आदि ठाणा 6. पु. श्री डॉ. आभाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा-2 सहित बडी संख्या में साधु संत जालना पहुंचेंगे.    

* आज निकाली जाएगी शहर में भव्य शोभा यात्रा 

शुक्रवार को पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में जालना शहर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है. सुबह ७.३० बजे निकलने वाली यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गाें से होकर पावन तपोधाम पहुंचेगी. इसी के साथ  पैसठिया जाप, साधु संतों के  प्रवचन के साथ ही शाम को  एक शाम गुरु गणेश के नाम (प्रस्तुत :  सम्यक कुमार गांधी, हैद्राबाद) भक्ती संख्या का भी आयोजन किया गया है.  

शनिवार २१ जनवरी को पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में विशेष समारोह होगा. इस दिन सुबह ६ बजे प्रार्थना, ७.३० बजे प्रभात फेरी, ८.३० बजे ध्वज वंदना, ८.४५ को रक्तदान शिविर, सुबह ९ बजे सभागृह में जिसके तहत  गुरु गणेश गुणगाण सभा होगी. जालना शहर सहित देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण भी होगा. 

* देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं के आवास निवास की व्यवस्था 

पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में जालना शहर के साथ ही अन्य जिलों से श्रद्धालु पैदल भी जालना पहुंचते है. इसके अलावा  चेन्नई, बेंगलोर, हैदराबाद, सिकंदराबाद, मैसूर, रायचूर, विजयवाड़ा के साथ ही राजस्थान,मध्यप्रदेश,गुजरात,दिल्ली, कोलकाता, भोपाल, मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक आदि जगह से भी जालना में लोग पहुंचते है. इने रहने की व्यवस्था शहर के विविध मंगलकार्यालयों, सभागृहों, होटलों में की गई है. इन्हें रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से लाने के लिए विशेष वाहन लगाए गए है. अगले तीन दिन तक जालना शहर में भक्तीमय वातावरण रहेगा.