श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल का कार्य सराहनीय है- विधायक कैलाश गोरंट्याल

* प्राथमिक विभाग  वार्षिक स्नेह सम्मेलन उत्साह के साथ संपन्न

फोटो: स्थानीय श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल प्राथमिक विभाग का वार्षिक स्नेह सम्मेलन शुक्रवार को उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस समय विधायक कैलाश गोरंट्याल प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

जालना:  जालना में श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल द्वारा विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति के लिए चलाए जा रहे विविध उपक्रम सराहनीय है. स्कूल के चौतरफा विकास के लिए जो भी जरूरी होगा उसे पूरा करने के लिए मैं सदैव तैयार हूं. यह प्रतिपादन विधायक कैलाश गोरंट्याल ने किया.

फोटो: वार्षिक स्नेह सम्मेलन के अंतर्गत विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. 

शुक्रवार को श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल प्राथमिक विभाग स्नेह सम्मेलन समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में वे बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रावक संघ के अध्यक्ष सुदेश सकलेचा ने की. इस समय श्रावक संघ के सचिव डॉ धरमचंद गादिया, सहसचिव कचरुलाल कुंकुलोल, सदस्य  संजय  बंब, प्रकाश चंद  सुराणा, शालेय शिक्षण समिती के अध्यक्ष  संजय रुणवाल, उपाध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार श्रीश्रीमाल,  आनंद कुमार लुणिया, सचिव  सुरेंद्र मुणोत, कोषाध्यक्ष राजकुमार रुणवाल, सदस्य  अनिल कुमार गोलेच्छा,  प्रशांत भंडारी, हर्ष कुमार चोरडिया, राहुल कुमार मांडोत, विरेंद अलिजार, प्राथमिक विभाग मुख्याध्यापिका शोभना गोयल, माध्यमिक विभाग मुख्याध्यापिका भावना जाजू (सारडा) आदि उपस्थित थे.

फोटो: वार्षिक स्नेह सम्मेलन के अंतर्गत विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. 

वार्षिक स्नेह सम्मेलन रंगवल्ली कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी से चौथी कक्षा तक के छात्रों ने विभिन्न  विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया साथ ही अभिनय, नाटीक प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रदर्शन अभिभावकों के समक्ष किया. इस समय बच्चों ने अपनी प्रतिभा के जरिए  पानी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, मोबाइल फोन का दुरुपयोग, शिक्षा के महत्व,  कला, संस्कृति के बारे में जनजागृती की.  मुख्याध्यापिका शेभाना गोयल ने अंत में सभी का आभार माना.