
१०१ शिकायतों में अब तक ३०० करोड़ का क्रिप्टो निवेश उजागर.* जालना पुलिस और प्रशासन दबाव में होने का भी लगाया
क्रिप्टो के पैसों पर अंडमान में पिकनिक, मर्सिडीज गिफ्ट लेने वाले मेरे परिवार पर उंगली उठाने से बाज आए – विधायक गोरंट्याल
* अंडमान दौरे की तस्वीरें संवाददाता सम्मेलन में की उजागर
जालना: क्रिप्टो में निवेश किए गए पैसे डूब जाने के बाद जालना में शुरू हुआ घटनाक्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विधायक गोरंट्याल के चरित्र पर पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर द्वारा विवादित टिप्पणी करने के बाद आज गोरंट्याल ने अर्जुन के वार को वापस लौटाते हुए खोतकर परिवार के सदस्यों द्वारा क्रिप्टो के पैसों पर अंडमान में पिकनिक मनाने तथा मर्सिडीज कार गिफ्ट लेते समय की तस्वीरे संवाददाताओं के समक्ष रख चेताया की यह सिर्फ एक झांकी है अब भी यदि मेरे परिवार के सदस्यों के बारे में बकवास बकी गई तो वे ऐसे कई पहलू उजागर कर देंगे जिससे यह साफ हो जाएगा की किसानों और गरीबों द्वारा निवेश किए गए पैसों से कहां कहां जाकर मौज की गई है.
विधायक गोरंट्याल ने देर शाम को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर खोतकर परिवार और उनके करीबियों द्वारा क्रिप्टो में बड़ी राशि निवेश के बाद गिफ्ट में मिली मर्सिडीज लेते समय की तस्वीर दिखाई इतना ही नही अंडमान निकोबार की भी तस्वीरें जाकी की जिसमें खोतकर परिवार के सदस्यों के साथ किरण खरात का परिवार भी नजर आ रहा है. गोरंट्याल का कहना है की किरण खरात ने साल में खोतकर परिवार और उनके परिजनों को साल में देश भर में ऐसे तीन दौरे करवाए है तथा मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू गिफ्ट भी दी है. जब तक खरात से लाभ होता रहा ये लोग उसके दोस्त बने रहे. नुकसान होने पर गुंडागर्दी पर उतर आए.
* गरीबों के हित की बात करने वालों ने ही उठाया लुत्फ
विधायक गोरंट्याल ने कहा कि पूर्व मंत्री खोतकर किसानों और गरीबों के करोड़ों रुपए का क्रिप्टो घोटाला होने की बात तो कह रहे है तथा जांच की मांग कर रहे है. लेकिन सच्चाई यह है की इनही लोगों ने इसमें निवेश करवाकर इस पैसों से मौज की है. गोरंट्याल ने कहा कि जिन लोगों ने निवेश करवाया मैं उनका साथ नही दे रहा हूं लेकिन जन नेता होने के कारण गुंडागर्दी करने वालों को उनकी जगह दिखाना मेरा काम है.
* जो दोषी है उसपर कार्रवाई की जाए, मेरी आवाज कोई बंद नहीं कर सकता
विधायक कैलाश गोरंट्याल ने उन पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर कहा कि यदि मेरे द्वारा जारी फायरिंग के विडियों नकली है तो मुछ पर कार्रवाई की जाए. खोतकर के करीबी गुंडा गर्दी करें और मैं चुप बैठ जाऊ तो ये लो इस शहर को लूट लेंगे. इन लोगों ने एमआयडीसी के दो कारखानों को बंद करवाया था. अब यदि इनके पास गलती से भी शहर की सत्ता जाती है तो ये अपने लाभ के लिए शहर की एमआयडीसी भी बंद करवा देंगे.
* इस समय विधायक ने अपने चिर परिचित अंदाज में शेर पढ़ा
सिर्फ खंजर ही नही आंखों में पानी चाहिए, ऐ खुदा मुझको दुश्मन भी खानदानी चाहिए
यह कहते हुए उन्होंने कहा की मेरे परिवार के बारे में बोलने से पहले १९९९ को याद कर लिया होता जब दर्शना होटल के भूखंड को हथियाने के चलते खोतकर परिवार के सदस्यों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो रहा था. उस समय इन लोगों ने मिन्नते मांगी थी. आज भी यह मामला हाईकोर्ट में है. उन्होंने कहा की मेरा खानदान जालना में ही नही आंध्र, तेलंगाना में भी रुतबा रखता है.
* पुलिस है दबाव में
विधायक कैलाश गोरंट्याल ने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद जरूरी था की आरोपियों की गिरफ्तारी होती लेकिन जालना पुलिस दबाव में है पुलिस कह रही है पहले जांच होगी फिर गिरफ्तारी. यह कानून के खिलाफ है. यदि मामला झूठा है तो बाद में बी फायनल किया जा सकता है लेकिन आरोपियों को इस तरह सबूतों से छेड़छाड़ करने के लिए खुला नहीं छोड़ा जा सकता. जालना पुलिस दबाव में काम करने का आरोप इस समय उन्होंने लगाया.
*१०१ शिकायतों से ३०० करोड़ का क्रिप्टो निवेश उजागर
पुलिस महकमे ने क्रिप्टो निवेश में हुई धोखाधड़ी मामले की जांच आर्थिक गुन्हा शाखा को दी है तथा जिन लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है उन्हें शिकायत करने को कहा था. आज दूसरे दिन तक १०१ लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके तहत इस डिजिटल करेंसी में ३०० करोड़ के निवेश का खुलासा हुआ है. यह राशि और बढ़ने की आशंका है.
* आरोपियों के बैंक खातों की होगी जांच

इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे ने कहा की अब तक मिली शिकायतों में ३०० करोड़ के निवेश का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों की जांच के संदर्भ में संबंधित बैंकों को पत्र दिया है. सभी के खातों की जांच की जाएगी.