राष्ट्रीय हिंदी विद्यालय वार्षिक स्नेह सम्मेलन उत्साह के साथ संपन्न 

जालना: स्थानीय राष्ट्रीय हिंदी विद्यालय का वार्षिक स्नेह सम्मेलन मंगलवार को स्कूल के प्रांगण में उत्साह के साथ मनाया गया. इस समय विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता  शालेय समीती के अध्यक्ष  सतिषजी बगड़िया ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में  प्रसिद्ध उद्योगपती, पोलाद समूह के संचालक  कश्मीरीलाल अग्रवाल, जेईएस महाविद्यालय के सेवानिवृत  प्राध्यापक ओमप्रकाश झांझरी उपस्थित थे. गोवर्धन अग्रवाल, नरहरी गिंदोडिया, महेंद्र गुप्ता, किशोर बगडिया, अजय अग्रवाल भी प्रमुखता से उपस्थित थे. 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई. इस समय कशमीरीलाल अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के साथ ही स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने से होने वाले लाभ के बारे में अपना स्वयं का अनुभव बताया. स्कूल के पूर्व विद्यार्थी प्रा झांझरी ने विद्यार्थियों को अध्यापन को लेकर कई मंत्री बताए. सतीश बगडिया ने स्कूली जीवन के अनुशासन का पूरी जिंदगी भर होने वाले लाभ को लेकर मार्गदर्शन किया. स्कूल का वार्षिक अहवाल राधेश्याम देविदान ने पढा. 

फोटो: राष्ट्रीय हिंदी विद्यालय का वार्षिक स्नेह सम्मेलन मंगलवार को उत्साह के साथ संपन्न हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किए. 

कार्यक्रम की प्रस्तावना मुख्याध्यापक मनिष अग्रवाल ने की जबकी आभार उपमुख्याध्यापक गिरीश दशरथ ने माना. स्कूल के छात्र खिलाडियों को नरहरी गिंदोडियां द्वारा विशेष इनाम प्रदान किए गए. 

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही अमृत महोत्सव को लेकर विद्यार्थियों ने नृत्य और नाटीका के जरिए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत संकल्पना को लेकर जनजागृति की. जिसका अभिभावकों ने सकारात्मक प्रतिसाद देकर विद्यार्थियों का मनोबल बढाया. 

फोटो: राष्ट्रीय हिंदी विद्यालय का वार्षिक स्नेह सम्मेलन मंगलवार को उत्साह के साथ संपन्न हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किए.