
लॉयन्स गोल्ड ग्रुप द्वारा मनमंदिर आश्रम को विविध वस्तुएं प्रदान
जालना: लॉयन्स क्लब आॅफ जालना गोल्ड ग्रुप द्वारा मंगलवार को मकर संक्रांती के उपलक्ष्य में अंबड तहसिल के ढाकलगांव में अनाथ मनोरुग्ण मरीजों के लिए पवार दंपत्ती द्वारा चलाए जाने वाले मनमंदिर आश्रम का दौरा कर जरुरतमंदों को ठंड से बचने के लिए ब्लैंकेटस, उनी टोपियां, महिलाओं के लिए गाऊन के साथ ही दैनिक उपयागे की विभिन्न वस्तुएं प्रदान की गई.
इस समय लॉयन्स गोल्ड के अध्यक्ष अशोक हुरगट, लॉयन्स क्लब स्टील व जैन संगठना के अध्यक्ष संतोष मुथा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष राजेश कामड, लॉयन्स क्लब अन्न प्रकल्प के उपाध्यक्ष रामकुंवर अग्रवाल, शरद जैस्वाल, राजेश अग्रवाल, चेतन मुथा उपस्थित थे.
फोटो: लॉयन्स गोल्ड ग्रुप द्वारा मंगलवार को अंबड तहसील के मनमंदिर आश्रम को विविध वस्तुएं प्रदान की गई.
