
हुफ्फाजों का किया इस्तकबाल
जालना: जालना शहर की दरगाह हजरत सैयद अहमद शेर सवार, राजा बाग सवार में चलने वाले दारुल उलूम गुलशने कादरी अनवरे रजा में कुरान शरीफ को हिफ्ज करने वाले चार हुफ्फाजों का मंगलवार की दोपहर दो बजे विशेष रूप से इस्तकबाल किया गया. इस समय दरगाह के मुतवल्ली सैयद जमील मौलाना विशेष रूप से उपस्थित थे.
मदरसे में पढ़ने वाले हाफिज नाजिर अशरफ जमाल अहमद (पूर्णिया बिहार), हाफिज मोहम्मद आसिफ मोहम्मद ख्वाजामिया (निजामाबाद, तेलंगाना), हाफिज नासिर अरसलान अमीरोद्दीन ( जालना, महाराष्ट्र) और हाफिज अब्दुल सत्तार मुकरम (नांदेड, महाराष्ट्र) का इस समय इस्तकबाल किया गया. इन चारों ने उस्ताद हाफिज अमजद रजा की निगरानी में कुरान को हिफ्ज किया.
जमील मौलाना ने बताया की इन चारों हुफ्फाजों को २९ जनवरी के दिन दर्गा के उर्स के उपलक्ष्य में आयाजित जलसे दस्तारबंदी में विशेष रुप से सम्मानित कर प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा.
इस समय हाजी अब्दुल अजीज ममदानी, हाजी अनवर कच्छी, हाफिज अमजद रजा, हाफिज सैयद उमर, मौलाना हारून, मौलाना नौशाद रजा, हाफिज यासीन, मौलाना दिलावर हुसैन रिजवी के साथ ही विद्यार्थियों के रिश्तेदार शेख गुलाम हुसैन उर्फ मिया भाई, हाजी शेख उस्मान, शेख अमिरुद्दीन, सैय्यद मोहसिन चिश्ती आदि उपस्थित थे.
