
क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी मामला की जांच आर्थिक गुन्हा शाखा को सौंपी****पहले दिन २५ शिकायत हुई प्राप्त
* पुलिस ने उन निवेशकों से भी शिकायत करने को कहा है जिसके साथ धोखा हुआ है
जालना: जालना में क्रिप्टोकरंसी के निवेश के बाद हुई धोखाधड़ी के चलते जो घटनाक्रम हुआ है उससे जालना में राजनीतिक हलचल तो सोमवार से ही शुरु हो चुकी है लेकिन अब यह मामला राज्य सरकार तक पहुंच गया है. इसी के चलते ग्रामीण पुलिस थाने में दर्ज मामले की जांच आर्थिक गुन्हा शाखा के सुपुर्द कर दी गई है. पुलिस ने उन निवेशकों से भी शिकायत करने को कहा है जिन के साथ धोखा हुआ है.
तालुका पुलिस थाने में ऋषिकेश शेषराव काळे की शिकायत पर आरोपी किरण खरात और उसकी पत्नी पर मामला दर्ज है. आरोप है की इन दोनों ने मार्च २०२२ से १६ जनवरी २०२३ के बीच फरियादी को विश्वास में लेकर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करवाया. उसे बताया गया था की हर माह उसे ११ प्रतिशत दर से मुनाफा मिलता रहेगा.
फरियादी ने इसपर भरोसा करते हुए १२ लाख ५० हजार रुपए का निवेश किया. जब फरियादी को लगा की उसके साथ धोखा हुआ है तो उसने उनसे संपर्क किया. इस पर उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई.
पुलिस ने इस मामले में धारा ४२० सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच आर्थिक गुन्हा शाखा को दी है.
पुलिस ने जनता से अपील की है की जिस किसी के भी साथ इस तरह की धोखाधड़ी हुई है वे जरुरी दस्तावेजों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आर्थिक गुन्हा शाखा से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाए.
पहले दिन २५ शिकायत हुई प्राप्त
इस संदर्भ में आर्थिक गुन्हा शाखा के पुलिस निरीक्षक बीडी फुंदे ने बताया की जनता से आह्वान करने के बाद आज पहले दिन २५ लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है. सभी शिकायतों का संकलन कर मामले की जांच की जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
