
एमआयएम जिले में हो रही है मजबूत – शेख माजेद
जालना: एमआयएम पार्टी ने पिछले वर्षों में जालना शहर के साथ ही जिले में अपनी पैठ बना ली है. अब लोग इस पार्टी के जरिए विकास करने की मंशा के तहत पार्टी से जुड़ रहे है. आगामी जालना नप चुनावों के साथ ही जिला परिषद और पंचायत समिती चुनावों में भी पार्टी का दमखम लोग देखेंगे.
यह प्रतिपादन एमआयएम जालना जिला अध्यक्ष शेख माजेद ने किया. मंगलवार को जालना स्थित जिला कार्यालय में आयोजित प्रवेश समारोह में गवली पोखरी ग्राम पंचायत सदस्य हैदर चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी में प्रवेश किया. इस समय वे बोल रहे थे.
हैदर चौधरी के साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य रहीम चौधरी, मोहम्मद चौधरी, अफरोज परसुवाले, खलील चौधरी, रहीम नवरंगबादी, शाहीर मुन्नीवाले ने भी एमआयएम में प्रवेश किया.
