आजाद मैदान में भव्य स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा – विधायक गोरंट्याल

आजाद मैदान में भव्य स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा – विधायक गोरंट्याल

* इलेवन स्टार टीम ने मरहूम अल्ताफ हम्दुले क्रिकेट ट्रॉफी जीती

जालना: जालना के खिलाड़ियों के लिए शहर के आजाद मैदान पर आधुनिक सुविधाओं के साथ आलीशान स्टेडियम निर्माण करने की गवाही विधायक कैलाश गोरंट्याल ने दी.  

मुस्तकीम हम्दुले फाउंडेशन और चार्ली ग्रुप द्वारा आयोजित मरहूम अल्ताफ हम्दुले लेदर बॉल क्रिकेट कप का फाइनल मुकाबला रविवार को स्टार इलेवन और पाकीजा टीम के बीच हुआ. जिसमें स्टार इलेवन ने जीत दर्ज की.

पारितोषिक वितरण समारोह में विधायक गोरंट्याल बोल रहे थे. इस समय मुस्तकीम हम्दुले, जुनैद हम्दुले, डॉ आशिष राठोड, इम्तियाज हिंगोरा, नगरसेवक मोहम्मद नजीब, सय्यद अजहर, फारुख तुंडीवाले, जीवन सले, अन्वर मिर्झा, संतोष माधोवाले, राम सावंत, दत्ता घुले, बापू सालवे, गणेश चौधरी, हाजी अब्दुल हमीद, आसिफ अंसारी, शेख वसीम, अखिल फुरखानी, मजहर मणियार, निरंजन चव्हाण, नईम बागवान, शेख युनाफ, पूर्व नगरसेवक शेख शकील आदि उपस्थित थे. 

विधायक गोरंट्याल ने आगे कहा कि आजाद मैदान में बनने वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का इस्तेमाल सिर्फ खेलों के लिए किया जाएगा.  खेल परिसर के टेंडर के संबंध में जिलाधिकारी और जिला खेल अधिकारी से चर्चा हो चुकी है  

         क्रिकेट टूर्नामेंट में जालना शहर की कुल 20 टीमों ने भाग लिया. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शेख मुख्तार, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज गणेश अंभोरे और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार गणेश अंभोरे ने जीता.

स्पर्धा को सफल बनाने के लिए मुस्तकीम हम्दुले, जुनैद हम्दुले, पूर्व नगरसेवक शेख शकील, सैफ हम्दुले, शेख आबिद, बाबर खान, अबुबकर खान, फैजान हिंगोरा, सिंदबाज फौजी, नवाब खान, शेख तारेक, मोजेज कादरी, निनीत मोहिते, किशोर सातपुते, अक्षय पवार, राहिल पठान, शुनी पठान, सोहेल पडेला, शेख नेहल, एजाज अंसारी, सिराज अहमद, झकी काझी ने परिश्रम किया.

फोटो: मुस्तकीम हम्दुले फाउंडेशन और चार्ली ग्रुप द्वारा आयोजित मरहूम अल्ताफ हम्दुले लेदर बॉल क्रिकेट कप का पारितोषिक वितरण समारोह रविवार को संपन्न हुआ. 1701-jls-01

फोटो: मुस्तकीम हम्दुले फाउंडेशन और चार्ली ग्रुप द्वारा आयोजित मरहूम अल्ताफ हम्दुले लेदर बॉल क्रिकेट कप का पारितोषिक वितरण समारोह रविवार को संपन्न हुआ.