भाजपा महिला प्रदेशाध्यक्षा चित्रा वाघ ने चाय टपरी पर चाय बनाई.* छोटे महिला व्यवसायिकों का किया प्रोत्साहन

जालना: भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रदेशाध्यक्षा चित्रा ताई वाघ ने अपने जालना दौरे पर शुक्रवार को पुराना जालना के गांधी चमन पर जब एक महिला को चाय टपरी पर चाय बनाते देखा तो वो भी वहां रुकी तथा स्टॉल पर खडे रहकर अपने हाथ से चाय बनाई. 

चाय विक्रेता सुनिता जाधव की खुशी का ठिकाना नहीं था. वाघताई ने उसके काम की तारीफ कर उसे जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. वाघताई द्वारा बनाई गई चाय का लुत्फ भी उठाया गया.  

गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण छोटे व्यवसाय बंद होने के कारण सहायता के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर स्व: निधी योजना शुरू की थी. जिसके तहत छोटे व्यवसायियों को १० हजार से ५० हजार तक की निधि दी गई थी. जालना में चाय विक्रेता सुनिता चव्हाण इस योजना की सबसे पहली लाभार्थी बनी थी. १० हजार रुपए मिलने के बाद सुनीता ने दिन रात मेहनत कर पैसे वापस कर दिए. जिसके चलते अब उसे २० हजार रुपए की निधि मिली. 

फोटो: भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रदेशाध्यक्षा चित्रा ताई वाघ ने अपने जालना दौरे पर शुक्रवार को पुराना जालना के गांधी चमन पर जब एक महिला को चाय टपरी पर चाय बनाते देखा तो वो भी वहां रुकी तथा स्टॉल पर खडे रहकर अपने हाथ से चाय बनाई. 

वाघताई ने बताया की नियमित रूप से कर्ज अदा करने वालों को इस योजना के तहत कर्ज बढ़ाकर दिया जाता है. 

इस समय सुनीता पंडितराव जाधव ने कहा की योजना के तहत मिली निधि से उन्हें लाभ मिला था तथा कर्ज फेडने के बाद दोगुनी राशि प्राप्त हुई. वाघताई से मुलाकात होना भाग्य की बात थी मैंने उनसे कई मुद्दों पर चर्चा की. 

फोटो: भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रदेशाध्यक्षा चित्रा ताई वाघ ने अपने जालना दौरे पर शुक्रवार को पुराना जालना के गांधी चमन पर जब एक महिला को चाय टपरी पर चाय बनाते देखा तो वो भी वहां रुकी तथा स्टॉल पर खडे रहकर अपने हाथ से चाय बनाई.