मूक बधिरों को समाज का साथ मिलना जरूरी – अभिमन्यु खोतकर

* अमोल ठाकुर मित्र मंडल द्वारा सामग्री वितरित

जालना: कुछ लोग जन्मजात रूप से तथा कुछ दुर्घटना के कारण मुकबधीर हो जाते है ऐसे लोगों को हर स्तर पर समाज का साथ मिलना जरूरी है. इसलिए सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संगठनों के साथ ही विविध सामाजिक घटकों को चाहिए की वे उनके लिए विशेष उपक्रम चलाते रहे. यह अपील  युवा सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिमन्यु अर्जुनराव खोतकर ने की.  

रविवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में तथा अभिमन्यु खोतकर के जन्मदिन का औचित साथ ते हुए अंबड चौफुली स्थित मुकबधीर विद्यालय में युवा सेना के जिलाध्यक्ष अमोल ठाकुर मित्र मंडल द्वारा विद्यार्थियों के लिए गादी, शालेय सामग्री  के साथ ही भोजन भी प्रदान किया गया. 

फोटो: रविवार को अभिमन्यु खोतकर ने अंबड चौफुली स्थित मूक बधिर विद्यालय के छात्रों के साथ समय बिताया. 

इस समय युवा सेना जिलाप्रमुख  शैलेश घुमारे, अमोल ठाकुर, जिला समन्वयक सागर पाटील, उपजिल्हा प्रमुख गणेश मोहिते, नागेश डवले, किरण शिरसाठ, कुणाल जाधव, डॉ चव्हाण, अक्षय आटोले, दत्ता पवार, शुभम गुप्ता, सुमित पाटील, किशोर ताजी, शुभम ठाकूर, विशाल ढवले, आदित्य खंडागले, इंद्रजीत नाईक, अनिकेत वाढेकर, सचिन सहाने, राहुल शेलके, गंधारे, मुंढे, अनुज ढवले, कपिल वाघमारे, श्रीकांत काले, स्वप्निल कोकाटे, माऊली कलमकर, गजानन खोतकर, नितीन कायंदे, सौरभ ठाकुर, विनायक सोनटक्के, लक्ष्मण नेमाने, ऋषी भोंडे, गोटू पप्पूलवाड, सौरभ घोडके, शुभम टेकाले, विजय मोहिते, अजय पवार, सौरभ पडघन, आदि उपस्थित थे.

फोटो: रविवार को अभिमन्यु खोतकर ने अंबड चौफुली स्थित मूक बधिर विद्यालय के छात्रों के साथ समय बिताया.