मराठवाडा रत्न व जालना रत्न गौरव पुरस्कार के लिए प्रस्ताव मंगवाए

जालना:  कला क्रीडा दूत फाऊंडेशन महाराष्ट्र, स्वप्नपूर्ती सांस्कृतिक व क्रीडा मंडल जालना व लोकहित सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान से  भारतीय गणतंत्र दिन के उपलक्ष्य में विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को मराठवाडा रत्न और जालना रत्न पुरस्कार प्रदान किया जाता है. पुरस्कार वितरण का यह ७ वा वर्ष है. हर बार की तरह इस वर्ष भी पुरस्कार के लिए प्रस्ताव मंगवाए गए है.  

राजकीय, सामाजिक, शैक्षणिक, क्रीडा, वैद्यकीय, सांस्कृतिक, प्रशासकीय, उद्योग-व्यापार, पत्रकारिता, न्याय व विधी, कृषी, सहकार इन क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों का विशेष समारोह के तहत सम्मान किया जाएगा.  

प्रस्ताव भेजते समय आवेदकों को अपना संक्षिप्त परिचय, कार्य अहवाल (फोटो, पेपर कटिंग, प्रमाण पत्र, सम्मान पत्र आदि) एवं कम से कम तीन   प्रतिष्ठित नागरिकों की सिफारिश के साथ अपना प्रस्ताव  22 जनवरी 2023 तक   संपर्क कार्यालय एच.एम. कॉम्प्लेक्स, रोहिला गली कॉर्नर, कचहरी रोड, पुराना जालना   भेजना होगा. इसके अलावा शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों और पत्रकारों से भी अनुरोध किया गया है की वे भी इस पुरस्कार के लिए व्यक्तियों के नाम सुझा सकते है. जिसके लिए  9822456366 इस नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भेजा जा सकेगा. यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष शेख चांद पीजे ने दी.