तायक्वांदो बेल्ट परीक्षा में सफल खिलाड़ियों का किया सम्मान

जालना:  तायक्वांदो एसोसिएशन आॅफ जालना द्वारा ली गई बेल्ट परीक्षा में सफल खिलाड़ियों का विशेष समारोह का आयोजन कर शनिवार को सम्मान किया गया.  

रेड बेल्ट  परीक्षा में आरती रुद्ररे, नैतिक कोलते, ब्ल्यू बेल्ट में प्रांजल पाचफुले, तृप्ती बजाज, प्रणाली पाचफुले, दर्शना खरात , ग्रीन बेल्ट में शौर्या अग्रवाल, सुरज तोष्णीवाल, नायरा केलानी, याना अग्रवाल, येलो बेल्ट में रितेश तोष्णीवाल, आनंद महाजन, जानवी गायकवाड, तीर्थराज जर्हाड, समता मगरे, सिनम कुरैशी, तेजस्विनी खडके, अजहर कुरैशी, वंश हिरे ,जानवी हिरे, सरयू घुले ने सफलता हासिल की. 

फोटो: शनिवार को तायक्वांदो बेल्ट परीक्षा में सफल खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. 

इन खिलाड़ियों का एसोसिएशन की ओर से विशेष रूप से सम्मान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता  भाजपा के ज्येष्ठ नेता रामेश्वर भांदर्गे ने की. इस समय प्रमुख अतिथि के रूप में  निवृत्तीराव पाचफुले, भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव अतीक खान,  भाजपा व्यापारी आघाडी के जिलाध्यक्ष मनोज पाचफुले, शेषराव जराड, सचिन मोहता, चावला मॅडम, मजहर सौदागर, एसोसिएशन के सचिव व प्रशिक्षक  फहीम खान, प्रवीण पाचफुले, सय्यद निसार आदि उपस्थित थे.

सूत्रसंचालन रोहित पाचफुले ने किया तथा आभार मयुरी राठी ने माना.