महाराष्ट्र केसरी स्पर्धा में ब्रांझ हासिल करने वाले में पहलवान विशाल कापसे का सम्मान

जालना: पुणे में संपन्न हुई महाराष्ट्र केसरी कुस्ती स्पर्धा में जालना जिले के तांदुलवाडी निवासी पहलवान विशाल सुधाकर कापसे ने ९२ किलो वजन गट में ब्रांझ मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया. उसकी इस उपलब्धी पर आज पूर्व मंत्री शिवसेना उपनेता अर्जुन खोतकर ने उसका विशेष रूप से सम्मान किया. 

भाग्यनगर स्थित दर्शना बंगले पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिला  संपर्क प्रमुख पंडितराव भुतेकर, शहर प्रमुख विष्णु पाचफुले, पहलवान शिवाजी शेलके, दलित आघाडी के रविकांत जगधने सहित अन्य उपस्थित थे.

फोटो: महाराष्ट्र केसरी स्पर्धा में जीत हासिल करने वाले जालना के पहलवान विशाल कापसे का सम्मान पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने किया.