
लायंस की अंतरराष्ट्रीय फंडिंग के संबंध में तकनीकी कठिनाइयों का समाधान किया जाएगा
* केंद्रीय मंत्री डॉ भागवत कराड ने दिया आश्वासन
जालना: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड ने आश्वासन दिया है कि वह स्वयं केंद्रीय स्तर पर सभी संबंधित विभागों के सचिवालयों के साथ बैठक करेंगे ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर से प्राप्त धनराशि लायंस क्लब, जो समाज की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नि:स्वार्थ भाव से सेवा परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है को प्राप्त होने वाली तकनीकी कठिनाइयों को दूर किया जा सके.
लायंस क्लब के संस्थापक मेल्विन जोन्स की जयंती पर प्रांत 3234 एचटू कैबिनेट बैठक प्रांतपाल पुरुषोत्तम जयपुरिया की अध्यक्षता में शनिवार (14 जनवरी) की शाम को औरंगाबाद स्थित होटल लेमन ट्री में संपन्न हुआ. इस समय केंद्रीय मंत्री डॉ भागवत कराड ने अपनी बात रखी.
इस समारोह में लॉयन्स के भारत के सीएसआर प्रमुख प्रवीण छाजेड ( गुजरात), उपप्रांतपाल सुनील देसरडा, गिरीश सिसोदिया, प्रांत सचिव अरुण मित्तल, प्रशासन प्रमुख सुभाषचंद्र देवीदान, समन्वयक विजय गोयल, मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन दिलीप मोदी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय संचालक डॉ नवल मालू, पूर्व प्रांतपाल महावीर पाटनी, तनसुख झांबड, विवेक अभ्यंकर, डॉ अशोक बावस्कर, अतुल लढ्ढा, विभागीय अध्यक्ष राहुल औसेकर, जयेश ललवानी, सुनील बियाणी, अश्विनी कुमार बाजोरिया, योगेश जायसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
डॉ भागवत कराड ने कहा की तीन दशक पहले रुग्ण सेवा कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने भी लॉयन्स के साथ जुडकर सेवा कार्यों को अंजाम दिया. यह भी कहा की राजनीति में जो सफलता मिल रही है वो लॉयन्स के सेवा कार्यों में भाग लेने के कारण ही मिल रही है. लॉयन्स की मॅग्झिन बुलेटीन, मासिक तथा अन्य साहित्य भेजने के लिए पोस्टल सेवा में सहुलत देने का आश्वासन भी इस समय उन्होंने दिया.
उपप्रांतपाल सुनील देसरडा ने लियों के स्वतंत्र प्रांत की स्वायत्तता के संबंध में एक संवैधानिक प्रावधान करने की अपेक्षा व्यक्त की.
इस अवसर पर राजेश भरूका द्वारा संपादित महाराष्ट्र लायंस तथा उज्जैन में अप्रैल माह में होने वाली प्रांतीय बैठक की विवरणिका का विमोचन भी किया गया.
पूर्व- प्रांतपालों और प्रांत के विभिन्न पदाधिकारियों,एम. जे. एफ,पी. एम. जे एफ. सदस्यों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया.
सूत्रसंचलन प्रांत सचिव अरुण मित्तल और विशाल लदनिया ने किया तथा उपप्रांतपाल गिरीश सिसोदिया ने आभार माना. कार्यक्रम में प्रांत के पांच विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
सपने को पूरा करने का समय आ गया है :प्रांतपाल जयपुरिया

छह माह की अवधि समाप्त हो चुकी है और अब पदाधिकारियों के सपनों को पूरा करने का समय आ गया है. पांच माह की शेष अवधि के दौरान नए सदस्यों को जोड़ने, क्लब का नवीनीकरण करने, निधी संक्लन, सेवा परियोजनाओं को गति देने की अपील की पुरुषोत्तम जयपुरिया ने अपने अध्यक्षीय भाषण में की. अतुल लढ्ढा, शिरीष कासलीवाल, इंद्रपाल सिंह बग्गा, ईशा ठोले सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रांत के विविध विभागों का आहवाल सभी के समक्ष रखा.