
अवैध होर्डिंग और बोर्ड निकाले गए
* नप ने मामा चौक से दवा बाजार तक चलाई मुहिम
जालना: जालना शहर के हर चौराहे, मुख्य रास्तों के साथ ही गली मोहल्लों में भी कमर्शियल तथा राजनीतिक होर्डिंग लगे हुए है. शुक्रवार को जालना नगर पालिका के दस्ते ने मामा चौक से दवा बाजार तक की सड़क पर विशेष मुहिम चलाकर इश्तिहार वाले बोर्ड और बैनर्स निकाले. लेकिन शहर के अन्य इलाकों में आज भी ये दिखाई दे रहे है.
जालना नगर पालिका की अतिक्रमण तोडू टीम ने शुक्रवार की सुबह १० बजे से दोपहर २ बजे तक विशेष मुहिम चलाकर होर्डिंग बैनर्स निकाले. पालिका की ओर से बताया गया की विविध चरणों में शहर पर के अवैध होर्डिंग्स निकाले जाएंगे तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

दो ट्रैक्टर और ८ कर्मचारियों की मदद से ५० होर्डिंग हटाई गई. इस दौरान निकाले गए बोर्ड जब दस्ते के कर्मचारी ट्रैक्टर में भरने लगे तो कुछ विवाद हुआ लेकिन पालिका के कर्मचारी बिना किसी के भी दबाव में आए बोर्ड अपने साथ ट्रैक्टर में डाल लेकर चले गए. कर्मचारियों का कहना था की बोर्ड वापस दे देते तो दूसरे दिन फिर से लगा दिए जाते.