
अभिमन्यु खोतकर के हाथों दिव्यांगों को किराणा सामान वितरित
जालना: युवा सेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिमन्यु अर्जुनराव खोतकर के हाथों जालना तहसील की सिरसवाडक्ष में ग्राम पंचायत और रवींद्र ढगे मित्र मंडल की ओर से दिव्यांगों को किराणा और विद्यार्थियों को शालेय सामग्री वितरित की गई.
शनिवार को ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित साहित्य वितरण समारोह में पूर्व पंचायत समिती सदस्य जनार्दन चौधरी, युवा सेना जिला प्रमुख शैलेश घुमारे, अमोल ठाकुर, उप जिला प्रमुख गणेश मोहिते, तहसील प्रमुख राहुल गवारे, आयोजक रवींद्र ढगे, शिवसेना महिला आघाडी जिला प्रमुख कालिंदी ढगे, नारायण ढगे, रामभाऊ तांबे, रावसाहेब ढगे, सुदामराव ढगे, सरपंच सुमित्रा ढगे, उपसरपंच यमुना खलेकर, ग्रापं सदस्य श्रीहरी ढगे, पुजा जावले, शारदा ढगे, मनिषा कुमटे, अलिशान शेख, कविता वाहुलकर, कांतीलाल वाहुलकर, ग्रामसेवक कोरके, भागवत कोकणे, रवी ढगे, दिनेश घोरपडे, लक्ष्मण यशवंते, शालेय समिती अध्यक्ष मच्छिंद्र खलेकर, गजानन ढगे, तंटामुक्ती अध्यक्ष अशोक ढगे, वीरेंद्र हिवाले, विशाल ढगे, मनोहर ढगे, बालू देवढे, विश्वंभर तिरुखे, नागेश डवले, परमेश्वर ठोंबरे, नंदकिशोर वाघमारे, अंकुश कुमटे सहित बडी संख्या में गांव वाले उपस्थित थे.
इस ७० दिव्यांगों को किराणा सामान वितरित किया गया था स्कूली विद्यार्थियों को शालेय सामग्री वितरित की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजमाता, सावता, आदर्श भिमसेना और लहुजी मित्र मंडल के सदस्यों ने परिश्रम किया.
