
बैलगाड़ी से टकराया दुपहिया वाहन, महिला पुलिसकर्मी की मौके पर मौत
भोकरदन : दुपहिया वाहन की बैलगाड़ी से टक्कर में एक महिला पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक का नाम सुनीता ईश्वर सिंह ढोबाल बताया गया. इस हादसे में उसका बेटा घायल हो गया है. हादसा आज (15) सुबह भोकरदन रोड पर राजुर के पास ठाकुरद्वार होटल के सामने हुआ।
सुनीता ढोबाल आज सुबह अपने बेटे के साथ दोपहिया वाहन से भोकरदन तालुका के अपने पैतृक गांव इब्राहिमपुर जा रही थी. राजुर के पास उनकी बाइक बैलगाड़ी से टकरा गई. सुनीता ढोबल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा उसका बेटा रोहन (उम्र 18) गंभीर रूप से घायल हो गया. पति की मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर सुनीता ढोबाल पुलिस विभाग में शामिल हुईं थीं. उनकी आकस्मिक मृत्यु से पुलिस बल और परिजनों में शोक व्याप्त है.
