
कहां है भारत का पहला अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा, कैसे बिता रहे जीवन, जानें
Source News 18
अंतरिक्ष में कदम रखने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा का आज जन्मदिन है.
1949 में पंजाब के पटियाला में जन्मे राकेश शर्मा ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पायलट के रूप में भाग लिया था.

1982 में भारतीय-रूसी अंतरिक्ष अभियान में शर्मा ने खुद शामिल होने का फैसला किया था. शर्मा ने दो सोवियत यात्रियों के साथ अंतरिक्ष में सात दिन 21 घंटे और 40 मिनट गुजारे थे. उन्होंने अंतरिक्ष से भारत की बहुत सारी तस्वीरें ली थीं.

अंतरिक्ष से लौटने के बाद वह एक बार फिर वायुसेना के अपने कामकाज में लग गए और फिर 1987 में बतौर विंग कमांडर रिटायर हुए. लेकिन इस महान उपलब्धि को हासिल करने वाले शर्मा को सिर्फ अहम तारीखों पर याद किया जाता है.

भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण अध्याय लिखने वाले राकेश शर्मा आज कहां हैं इसकी बहुत कम लोगों को जानकारी है. अधिकतर लोग इस बात से अनजान हैं कि राकेश शर्मा जीवित हैं.

राकेश शर्मा चकाचौंध से दूर तमिलनाडु के कुन्नूर में अपनी पत्नी मधु बिना किसी पब्लिसिटी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. शर्मा इसरो की गगनयान के लिए बनाई गई नेशनल एडवायजरी काउंसिल का हिस्सा रहे हैं जो कि एस्ट्रोनॉट सेलेक्शन प्रोग्राम चलाती है.

साल 2021 में शर्मा बेंगलुरु की एक कंपनी कैडिला लैब्स में नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन थे. ये कंपनी खासतौर पर इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनियों के लिए इंटैलिजेंस आटोमेशन प्रोवाइड करने का काम करती है.
