
जेल से रिहा होते ही आरोपी ने सिर पटक कर की आत्महत्या की कोशिश
* दूसरे गुनाह में गिरफ्तारी से बचने के लिए उठाया कदम
जालना: एक गुनाह में न्यायालयीन हिरासत में गए कैदी को आज जब न्यायालय में पेश करने के लिए लाया गया तो उसे डर सताने लगा की कई दुसरे एक अपराध में उसे गिरफ्तार ना कर दिया जाए इस डर से कैदी ने पुलिस को चकमा दिया तथा सर पटक पटक कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. यह घटना मंगलवार को जालना जिला जेल के सामने घटी.
कुछ दिन पहले चंदनझिरा पुलिस ने एक अपराध में बदनापुर तहसील के खादगांव निवासी आरोपी पप्पू कचरु घोरपडे (उम्र ३०) को गिरफ्तार किया था. अदालत ने उसे न्यायालयीन हिरासत में भेज दिया.
उस मामले में आज अदालत में पेशी थी. उसे जब जेल से बाहर निकाला गया तो उस समय जेल के बाहर वर्ष २०१८ के एक मामले में भी पप्पु घोरपडे का नाम होने के कारण गुनाह शाखा पुलिस जेल के बाहर उसी खड़ी दिखी. गुनाह शाखा टीम पप्पू को गिरफ्तार करने के लिए ही वहां पहुंची थी.
इन अधिकारियों को देखते ही पप्पू घोरपडे ने इनसे पीछा छुड़ाने के लिए कारागृह कर्मचारियों के निवास स्थान के पास सुरक्षा दीवार पर सर पटक पटक कर आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक दिया. बताया गया कि पप्पू ने यह दूसरी बार किया है. उसके विरुद्ध गुनाह शाखा के हवालदार भाऊराव गुलाबराव गायके की शिकायत पर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है.
