शिक्षक ने किया  शिक्षिका का विनयभंग

जालना: सबसे पवित्र पेशे के रूप में सम्मानित शिक्षा जगत में कुछ गलत नियत के लोग अपने आप को शिक्षक कहलाने में गर्व तो महसूस करते है लेकिन इसकी आड़ में अपने गलत मंसूबों को अंजाम देते है. कुछ इसी तरह का मामला उस समय उजागर हुआ जब परेशान हाल शिक्षिका ने इसकी शिकायत की तथा जांच में सच्चाई सामने आने पर संपूर्ण जालना जिला शिक्षा जगत में खलबली मच गई.

*पिछले चार वर्षों से शिक्षक कर रहा था परेशान

बदनापुर के हाई स्कूल में कार्य करने वाली फरियादी शिक्षिका का कहना रहा कि कुरेशी मोहम्मद शेख हसन ( औरंगाबाद) उसी स्कूल में कार्यरत है तथा पिछले चार वर्ष से उसपर गलत नियत रखे हुए है. स्कूल में अकेले होने पर स्पर्श भी करता था तथा कई बार शारीरिक सुख की मांग भी की जिससे महिला काफी परेशान हो चुकी थी. 

* महिला शिकायत निवारण समिती से की थी शिकायत

हर दिन की यातना से परेशान शिक्षिका ने इस मामले में जिला महिला शिकायत निवारण समिति के पास शिकायत की थी. जिसके बाद समिति ने बदनापुर तहसील महिला शिकायत समिति के पास मामले भेजा. इस समिति ने जांच कर अपना अहवाल दिया जिसमें संपूर्ण सच्चाई सामने आ गई. 

*बदनापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज

समिति की जांच में सच्चाई सामने आने पर समिति के सहयोग से बुधवार को महिला शिक्षिका ने समिति की रिपोर्ट के साथ बदनापुर पुलिस थाने में पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. आरोपी शिक्षक कुरैशी मोहम्मद शेख हसन के विरुद्ध महिला अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. इस घटना से शिक्षा जगत में खलबली मच गई है.