स्व मदनचंद बोथरा की स्मृति में अणुव्रत समिति और तेरापंथ महिला मंडल द्वारा सोमवार को जनता हायस्कूल के विद्यार्थियों को क्रीड़ा सामग्री प्रदान की गई.

जालना:  स्व मदनचंद बोथरा की स्मृति में अणुव्रत समिति और तेरापंथ महिला मंडल द्वारा सोमवार को जनता हायस्कूल के विद्यार्थियों को क्रीड़ा सामग्री प्रदान की गई.  

इस समय तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा  संगीता बोथरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की आज के इस युग में अब जरूरी हो गया है कि विद्यार्थियों को मोबाइल से दूर खेल के मैदानों तक पहुंचाया जाए.

कार्यक्रम में  अणुव्रत समिती की  अध्यक्षा उर्मिला  पिपाडा, कार्यक्रम संयोजिका  कंचनदेवी  बोथरा,   सुमन मरलेचा,  उषादेवी सेठिया,  प्रमिला सेठीया,  प्रीती सेठीया, वंदना पिपाडा, उपासक पवन सेठिया, डॉ  सूरज सेठिया,  मुख्याध्यापक इंद्रजीत जाधव प्रमुख रूप से उपस्थित थे. 

उर्मिला पिपाडा ने कहा कि बच्चों में खेल भावना का निर्माण होना भी जरूरी है ताकि उन्हें एक टीम के रूप में हार-जीत के नतीजे के बजाए एक साथ मिलकर कार्य करने की प्रेरणा मिले. पवन सेठिया ने ईमानदारी से जिम्मेदारियों को निभाने को लेकर मार्गदर्शन किया. उषादेवी सेठिया ने कविता प्रस्तुत की. रत्नीदेवी सेठिया ने आदर्श जीवन को लेकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. शिक्षिका वंदना सोनवणे ने भी कविता प्रस्तुत की. 

विद्यार्थियों के लिए फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट किट, लिंगोर किट, कॅरम बोर्ड, रिंग, रोप स्किपिंग,  बॅडमिंटन आदि खेल सामग्री वितरित की गई. 

कार्यक्रम की शुरुआत  सरस्वती पूजन और अणुव्रत गीत से की गई. प्रस्तावना और सूत्रसंचालन पवन जोशी ने किया जकी आभार   अनिता पवार ने माना. 

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  अनिता पवार,  वंदना सोनवणे, पवन जोशी, प्रभाकर सावंत, संतोष गंडाल, बाबासाहेब पवार, विष्णू पवार, सुधीर वाघमारे, संदीप तोडावत ने परिश्रम किया.

फोटो:   स्व मदनचंद बोथरा की स्मृति में अणुव्रत समिति और तेरापंथ महिला मंडल द्वारा सोमवार को जनता हायस्कूल के विद्यार्थियों को क्रीड़ा सामग्री प्रदान की गई.