इस्तेमा की तैयारियों को लेकर कॉर्नर मीटिंग का आयोजन

जालना:  जालना में आगामी 15 जनवरी 2023 रविवार को होने वाले जिला इस्तेमा के प्रचार हेतु अंबड शहर के विभिन्न इलाकों में कॉर्नर मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है.

     जमात इस्लामी हिंद अंबड की जानिब से शहर के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर लोगों से व्यक्तिगत स्तर पर एवं सामूहिक स्तर पर मुलाकाते करके उक्त इस्तेमा में शामिल होने के लिए दावत देते हुए इस्तेमा का बड़े पैमाने पर प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है. 

वही दूसरी ओर जमात की महिला विभाग की ओर से भी इस इस्तेमा का प्रचार करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है.  महिला इकाई की सदस्य घर घर जाकर इस इस्तेमा के पैगाम को पहुंचाने की कोशिश कर रही है और आसपास के देहातों में भी दौरे कर रही है, ताकि बड़े पैमाने पर महिलाएं भी इस इस्तेमा में भाग ले सकें.

इसके लिए अंबड के  अध्यक्ष मौलाना सादिक मजाहिरी, सय्यद तारीख, सैयद मसीहुद्दीन, यासीन खान, कैसर भैया, अय्यूब पठान, शेख शब्बीर, शेख जावेद, शेख उस्मान, रईस टेलर, साहेब खान, सोहेल सर, हकिम पटेल, शेख तारिक, शाहिद फारूकी आदि जमात के कार्यकर्ताओं के साथ ही एसआई ओ और एमपीजे के कार्यकर्ता मेहनत कर रहे है.

फोटो: जालना में आयोजित इज्तेमा के लिए अंबड में कॉर्नर मीटिंग का आयोजन कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है.