
कलश ओपन डे में देश और विदेश के लोगों का उत्साह
* विद्यार्थी में भी हाइब्रिड सीड्स रिसर्च को लेकर उत्सुकता



जालना: दुनिया के हर महाद्वीप पर जालना के बीजों का डंका बजाने वाली कलश सीड्स के ओपन डे क्रॉप शो में दुनिया भर के २५ देशों के किसान, उद्यमी और व्यापारियों के साथ ही देश भर से भी बीज वितरण क्षेत्र से जुड़े दिग्गज पहुच रहे है. सबजी की नई नस्लों को देख कर उनका उत्साह देखते ही बन रहा है. इतना ही नहीं जिले भर से अब तक १५ हजार विद्यार्थियों ने भी यहां पहुंच हाइब्रिड सीड्स रिसर्च में अपनी दिलचस्पी दिखाई.

जालना के मंठा चौफुली स्थिति कंपनी के प्रांगण के मैदान पर पिछले चार माह से इसकी तैयारी चल रही थी. यहां पर एक ही जगह पर दर्जनों प्रकार के तरबूज, टमाटर, बैंगन, कई रंगों की शिमला मिर्च, प्याज आदि दुनिया भर की सब्जियों के पौधे और उन पर लगी सब्जियां आकर्षण का केंद्र बन चुकी है.

कंपनी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया की ओपन डे क्रॉप शो वास्तव में कंपनी तथा उससे जुड़े तमाम लोगों के सम्मेलन का मौका होता है. जालना में इस बार दुनिया भर के लोग पहुंचे है. इसमें बांगलादेश से इस बार सबसे ज्यादा किसान और वितरक पहुंचे है. एशिया के करीबन सभी देश तथा यूरोप और अफ्रिकी देश के लोग भी जुडे है. जो लोग यहां नहीं पहुंच सके उन्हें ऑनलाइन रूप से एक एक सब्जी की जानकारी वीडियो के माध्यम से पहुंचाने का काम हो रहा है.


कंपनी के संचालक समीर अग्रवाल का कहना रहा की, कंपनी सब्जियों की नई नस्लों पर जोर देती है तथा अल अलग देशों की जलवायु और मिट्टी के अनुसार बीज पर रिसर्च होता है. आने वाली पीढ़ी रिसर्च पर विशेष रूप से फोकस कर सके इस उद्देश्य से इस प्रदर्शनी में दुनिया भर के वैज्ञानिकों तथा रिसर्च से जुड़े छात्रों के साथ ही जालना के महाविद्यालयीन और स्कूली छात्र निमंत्रित किए जाते है. इस बार १५ हजार से अधिक छात्रों के आने का अनुमान है. हर दिन छात्र अपने शिक्षकों के साथ यहां पहुंच रहे है.



७ जनवरी से शुरू हुई यह प्रदर्शनी ११ जनवरी तक चलेगी तथा आगामी दो दिन शहर के नागरिक भी इस प्रदर्शनी में पहुंच जालना के वो उत्पाद जो दुनिया भर में डंका बजा रहे है को पौधे के ऊपर अपने प्राकृतिक रूप में देख सकेंगे.


