
दिगंबर जैन मंदिर में चौकड़ी ग्रुप का सत्कार
जालना: दिगंबर जैन समाज के 250 श्रावक-श्राविकाओं गुजरात राज्य के जूनागढ़ जिले में स्थित पवित्र तीर्थ स्थल गिरणारजी और पालीताणा यात्रा पर गए थे. यात्रा से लौटने पर सोमवार ९ जनवरी को सभी का दिगंबर जैन मंदिर में सत्कार किया गया.
चौकडी ग्रुप की ओर से संदेश लव्हाडे, प्रणय पहाड़े, गोपाल झांजरी, भरत पाटनी, योगेश कासलीवाल, चेतन लव्हाडे, रविराज पाटनी, निलेश सावजी, गुड्डू सावजी, शैलेश पहाड़िया, मुकेश पाटनी, प्रवीण कुचरिया के प्रयासों से प्रयत्नातून श्रावक- श्राविकाओं ने जालना से 850 किलोमीटर दूरी पर पहाड़ पर स्थित गिरनारजी यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की. गिरनारजी पहाड़ पर मंदिर 3 हजार 500 फीट ऊंचाई पर है. श्रद्धालुओं ने ११ हजार सीढियां चढ कर भगवान नेमिनाथ के दर्शन किए. इसके बाद पालीताणा यात्रा भी पूरी की.

इन सभी का मंदिर में विशेष रूप से सम्मान किया गया. इस समय संजय लव्हाडे, माणिकचंद कासलीवाल, शिखर लोहाडे, सुधीर पहाडे, शांतिलाल गोधा, नरेंद्र पहाड़े, शैलेश बडजाते, महेंद्र पाटनी, राजेंद्र गोधा, निलेश पाटणी, अभय पाटणी, किशोर कासलीवाल, अशोक लव्हाडे, डॉ अनूप कासलीवाल, वर्धमान गोधा, ललित पहाड़िया, अरुण कासलीवाल, किशोर कासलीवाल, चंदन पहाड़े आदि उपस्थित थे.

* आर्थिक मदद करने का आश्वासन
इस समय यह निर्णय लिया गया की इसके आगे जैन धर्म से संबंधित किसी भी तीर्थ यात्रा के लिए चौकड़ी ग्रुप द्वारा प्रयास किए जाते है तो उसके लिए संजय लव्हाडे, स्वप्नील लव्हाडे, संदेश लव्हाडे की ओर से 33 हजार 303 रुपये, सोमेश वीरेंद्र ठोले द्वारा 21 हजार, ओमप्रकाश पहाड़े, सुरेंद्र पहाड़े, नरेंद्र पहाड़े, की तरफ से 21 हजार तथा सुभाष चंद्र बडजाते द्वारा 21 हजार रुपए का योगदान दिया जाएगा.