रेल्वे स्टेश- उढाण पुल मार्ग को स्व विलास नाईक का नाम दिया जाए – राजेश राऊत 

जालना: रेलवे स्टेशन से नुतन वसाहत की ओर जाने वाले उढाण पुल तक के मार्ग को जालना के पूर्व नप उपाध्यक्ष स्व विलास नाईक का नाम देने की मांग भाजपा शहर अध्यक्ष राजेश राऊत ने की.  

इस संदर्भ में न प मुख्याधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है की विद्यार्थी जीवन से ही भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय होते हुए स्व विलास नाईक ने सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई. उन्होंने आम लोगों की समस्या हल करने में अपना जीवन बिताया. 

स्व विलास नाईक. 

भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने पर नगरसेवक और नपा उपाध्यक्ष के रूप में विकास के दृष्टिकोण को सामने रख शहर के विकास में बड़ा योगदान निभाया. प्रभारी नगराध्यक्ष के रूप में भी उनका कार्यकाल बेहतरीन रहा. 

https://myshopprime.com/Rashmi.Fancy.Collection./uu9b9fy

जालना शहर को उनके कार्यों का स्मरण हमेशा रहे इसलिए एसटी कॉलनी के साथ ही जालना रेलवे स्टेशन से उढाण पुल तक के मार्ग को स्व विलास नाईक का नाम दिया जाए.