एक ही बाइक पर चार की सवारी बनी जानलेवा; दो की मौके पर ही मौत, दो गंभीर रूप से घायल

भोकरदन : राजूर से लौटते समय मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते दो की जगह पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें खास बात यह है कि चारों भी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जनवरी की सुबह 3:00 से 4:00 के बीच मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई इसमें भोकरदन निवासी निलेश हीरालाल चौहान उम्र 20, प्रशांत आरके उम्र 21 इन दोनों की जगह पर ही मौत हो गई, जबकि अनिकेत बालू वाहुले उम्र 19 और आरिफ सलीम कुरेशी उम्र 22 दोनों भी गंभीर रूप से घायल है दोनों को इलाज के लिए औरंगाबाद घाटी अस्पताल भेजा गया है.

युवक दुपहिया वाहन पर राजूर गया थे और राजुर से भोकरदन की ओर लौटते समय राजूर भोकरदन मार्ग पर टेपले पेट्रोल पंप के पास बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में नीलेश चव्हाण और प्रशांत आरके की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर हसनाबाद सपोनी संतोष घोडके, पुलिस उपनिरीक्षक शिवाजी देशमुख, पुलिस कर्मी गणेश माटे, राजू वाघमारे मौके पर पहुंचे और सभी को राजूर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने जांच की और प्रशांत व नीलेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि अनिकेत वाहुले व आरिफ कुरैशी का प्राथमिक उपचार कर जालना रेफर कर दिया गया। लेकिन दोनों गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। इस मामले में राजुर थाने में दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है.

अंगारीका चतुर्थी होने के कारण कई श्रद्धालु पैदल राजूर दर्शन करने जा रहे थे, जब हादसा हुआ तो इन श्रद्धालुओं ने हादसे में घायलों की मदद भी की. राजूर के दर्शन के लिए पैदल आने वाले तीर्थयात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए भोकरदन पुलिस ने भारी वाहनों के लिए भोकरदन-जालना मार्ग को बंद कर दिया था।