टीचर ही हमें अच्छा इंसान बनाता ।

टीचर ही हमें अच्छा इंसान बनाता ।
उचित-अनुचित की पहचान कराता ।।
प्रणाम ह्रदय से करता है मेरा मन ।
सत्य-निष्ठा का हमें जो मार्ग दिखाता।।
ज्ञान के दीपक से अज्ञान मिटाता ।
स्वयं पर करना हमें विश्वास दिलाता ।।
कोई भी बदल हम दे नहीं सकते ।
अज्ञानी से जो हमें विद्वान बनाता ।।

डाॅ फौज़िया नसीम शाद