पति ने कबूल किया, ‌‌‍‍ सुपारी देकर की थी पत्नी की हत्या

भोकरदन तालुका के कुम्भारी से बेलोरा गांव के जोडरास्ते के पास 31 दिसंबर की रात आठ बजे के बीच दोपहिया और ट्रैक्टर की टक्कर हो गयी गई थी. इस घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

कविता साखले

लेकिन पुलिस की जांच इस नतीजे पर पहुंची है कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। इस मामले में पुलिस ने पति गजानन अढाव और ट्रैक्टर चालक योगेश मोरे दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Click for online shopping

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार औरंगाबाद की एक बिजली वितरण कंपनी में क्लर्क गजानन अढाव ने सिल्लोड तहसील कार्यालय में कार्यरत कविता साखले के साथ तीसरी शादी की थी. कविता की ये दूसरी शादी थी. कविता और गजानन के बीच पिछले कुछ दिनों से अनबन चल रही थी. पति गजानन को शक था कि कविता फोन पर किसी से बात कर रही है. शक होने पर उसने अपनी पत्नी को मारने की साजिश रची.

पहले ट्रैक्टर का बीमा कराया, फिर अंजाम दी दुर्घटना की साजिश

गजानन अढाव ने एक महीने की छुट्टी ली और 27 दिसंबर को हसनाबाद गांव रहने चले गए। उसने कविता को मारने के इरादे से दुर्घटना करने के लिए ट्रैक्टर चालक योगेश मोरे (निवासी नानजा) को एक लाख रुपये देने के लिए बातचीत की. उसके बाद योगेश मोरे ने ट्रैक्टर का बीमा करवाया। इसके बाद षड़यंत्र के तहत 31 दिसंबर को रात में कुम्भारी से बेलोरा रास्ते पर बुलाया। गजानन अढाव ने कविता को बेलोरा में अपने रिश्तेदारों से मिलने जापे के लिए दोपहिया वाहन पर बिठाया. कुछ ही देर में दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में कविता की मौके पर ही मौत हो गई.

Click for online shopping

कविता के भाई ने पुलिस को अपना शक जताया कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है. इस शिकायत के आधार पर पति गजानन अढाव और ट्रैक्टर चालक योगेश मोरे और कविता की सास के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा गजानन और योगेश से गहन पूछताछ के बाद दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली।

Click for online shopping
Click for online shopping
Click for online shopping