
पति ने कबूल किया, सुपारी देकर की थी पत्नी की हत्या
भोकरदन तालुका के कुम्भारी से बेलोरा गांव के जोडरास्ते के पास 31 दिसंबर की रात आठ बजे के बीच दोपहिया और ट्रैक्टर की टक्कर हो गयी गई थी. इस घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

लेकिन पुलिस की जांच इस नतीजे पर पहुंची है कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। इस मामले में पुलिस ने पति गजानन अढाव और ट्रैक्टर चालक योगेश मोरे दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार औरंगाबाद की एक बिजली वितरण कंपनी में क्लर्क गजानन अढाव ने सिल्लोड तहसील कार्यालय में कार्यरत कविता साखले के साथ तीसरी शादी की थी. कविता की ये दूसरी शादी थी. कविता और गजानन के बीच पिछले कुछ दिनों से अनबन चल रही थी. पति गजानन को शक था कि कविता फोन पर किसी से बात कर रही है. शक होने पर उसने अपनी पत्नी को मारने की साजिश रची.
पहले ट्रैक्टर का बीमा कराया, फिर अंजाम दी दुर्घटना की साजिश
गजानन अढाव ने एक महीने की छुट्टी ली और 27 दिसंबर को हसनाबाद गांव रहने चले गए। उसने कविता को मारने के इरादे से दुर्घटना करने के लिए ट्रैक्टर चालक योगेश मोरे (निवासी नानजा) को एक लाख रुपये देने के लिए बातचीत की. उसके बाद योगेश मोरे ने ट्रैक्टर का बीमा करवाया। इसके बाद षड़यंत्र के तहत 31 दिसंबर को रात में कुम्भारी से बेलोरा रास्ते पर बुलाया। गजानन अढाव ने कविता को बेलोरा में अपने रिश्तेदारों से मिलने जापे के लिए दोपहिया वाहन पर बिठाया. कुछ ही देर में दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में कविता की मौके पर ही मौत हो गई.

कविता के भाई ने पुलिस को अपना शक जताया कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है. इस शिकायत के आधार पर पति गजानन अढाव और ट्रैक्टर चालक योगेश मोरे और कविता की सास के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा गजानन और योगेश से गहन पूछताछ के बाद दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली।


