
राज्य योगासन प्रतियोगिता के लिए आकांक्षा बृजेश पाल का चयन
7 जनवरी 2023 शनिवार को खेल एवं युवा सेवा निदेशालय महाराष्ट्र राज्य पुणे द्वारा जिला खेल परिषद बीड एत्वं जिला खेल अधिकारी कार्यालय बीड के सहयोग से बीड में संभागीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जालना सेंट मैरी स्कूल की सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली आकांक्षा बृजेश पाल का चयन राज्य योगासन प्रतियोगिता के लिए हुआ।
उसका मार्गदर्शन राष्ट्रीय हिंदी विद्यालय के शिक्षक योग गुरु बीएस पाल ने किया।
उसकी सफलता पर उसका अभिनंदन सेंट मेरी स्कूल के प्राचार्य फादर मनोज, क्रेडा शिक्षक मधुकर शेजवाल, सतीश सर सहित जालना शहर के योग प्रेमी नागरिकों ने किया.

