
मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, १२ मोटरसायकल जप्त
* जालना, औरंगाबाद, बुलढाणा और जलगांव से की थी चोरी
* सदर बाजार पुलिस को मिली सफलता
जालना: जालना शहर में मोटरसाइकिल चोरियों के बढ़ते मामलों के कारण तथा पिछले पूरे वर्ष मोटरसाइकिल चोरी मामले को हल करने में नाकाम रही जालना पुलिस ने जनवरी के पहले सप्ताह में बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से १२ मोटरसायकल जप्त की. जिनकी कीमत ६ लाख ३० हजार रुपए बतायी गई.
शहर के मंगल बाजार में रहने वाले गणेश भगत की होंडा शाइन मोटरसाइकिल २९ दिसंबर को मंदिर के बाहर से चोरी हो गई थी. इस मामले की तहकीकात कर रही सदर बाजार पुलिस को जानकारी मिली की इसके पीछे शेख मोहसिन शेख सलीम (उम्र 30 वर्ष नि. आजाद फंक्शन हॉल के पास शेर सवार नगर जालना) और आरोपी मुश्ताक आरिफ बागवान उम्र (25 साल टट्टूपुरा जालना) का हाथ है.
जानकारी के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान दोनों ने न केवल गुनाह कबूल किया बल्कि अलग अलग जगह पर रखी चोरी की मोटरसाइकिल भी पुलिस के सुपुर्द कर दी.
* कई जिलों में करते थे चोरी
इन दोनों ने बताया की वे जालना, औरंगाबाद शहर, औरंगाबाद ग्रामीण, बुलढाणा और जलगांव से मोटरसाइकिल चुराया करते थे. पुलिस ने उनके पास से जालना से चुराई गई ४, औरंगाबाद शहर की ३, औरंगाबाद ग्रामीण की एक, जलगांव की एक तथा बुलढाणा जिले की दो मोटर सायकल जप्त की. दो गाड़ियां कहां की है इसका पता पुलिस को नहीं मिला.
* गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश
पुलिस सूत्रों ने बताया की दो लोगों के पास से १२ मोटरसायकल जप्त की गई है. अब इन लोगों को इसमें कौन लोग मदद करते थे. चोरी की गाड़ियों की दलाली कौन करता है आदि की जांच जारी है. बहोत जला एक बडा गिरोज जालना पुलिस की गिरफ्त में होगा.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नीरज राजगुरु के मार्गदर्शन में सदर बाजार पुलिस थाना निरीक्षक ज्ञानेश्वर पायघन, उपनिरीक्षक राजेंद्र वाघ, हेड कांस्टेबल रामप्रसाद रंगे, सुभाष पवार, इरशाद पटेल, धनाजी कावले, जगन्नाथ जाधव, सोमनाथ उबाले, सागर बाविस्कर, भैय्या चौरे, मनोहर भुतेकर, भरत ढाकणे, पिल्लेवाड ने अंजाम दी.
