सदर बाजार थाने को एक साल बाद पूर्णकालिक पुलिस निरीक्षक ..!

पुलिस निरीक्षक सुनील अंबुलकर की नियुक्ति

पुलिस इंस्पेक्टर अनिरुद्ध नांदेड़कर पिछले साल 31 दिसंबर 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे, तब से सदर बाजार थाने का प्रभार सहायक पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर पायघन को सौंपा गया था.

पुलिस निरीक्षक सुनील अंबुलकर का स्वागत करते हुए सहायक पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर पायघन.

पुलिस अधीक्षक डॉ. अक्षय शिंदे ने आज पुलिस निरीक्षक सुनील अंबुलकर की नियुक्ति की है.पुलिस इंस्पेक्टर अंबुलकर का कल बुलढाणा से तबादला जालना कर दिया गया है.

पुलिस निरीक्षक सुनील अंबुलकर का स्वागत करते हुए सहायक पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर पायघन.