विद्युत कॉलोनी के ”उसी” वेश्या अड्डे  पर पुलिस का दूसरा छापा; 

* दोस्त के उपसरपंच बनने की खुशी में उड़ाया गया गुलाल पुलिस थाने में झटकना पडा

* कॉलनी के लोगों ने ही पुलिस को दी थी सूचना

* मित्रों के आपस में झगड़ने के कारण मामला उजागर हुआ. 

जालना:  दो माह पूर्व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नीरज राजगुरु ने पुराना जालना क्षेत्र के विद्युत कॉलोनी स्थित चकलाघर पर  छापा मारकर ग्राहकों सहित कुछ युवतियों को हिरासत में लिया था. यह मामला अभी ताजा ही था कि  5 तारीख को कदीम जालना पुलिस ने एक बार फिर से उसी स्थान पर छापेमारी कर 4 युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस को चकमा देकर  एक युवक और एक युवती भागने में सफल रहे हैं. 

यह भी बता दे की जिले के देहातों के लोग यहां पर पहुंच रहे है. इसे सील करने का प्रस्ताव पहले ही पुलिस ने जिलाधिकारी को भेज दिया है.

घनसावंगी  तहसील के एक गांव के पांच युवक अपने दोस्त के उपसरपंच बनने की खुशी मनाने के लिए जालना में पहुंचे तथा बाद में  फिल्म देखने का मन भी बनाया. लेकिन जालना पहुंचने पर एक दोस्त को चकला घर का सफेद चमड़ी ने अपनी ओर ललचाया. 

* बारी बारी से घर में जाने का प्लान किया

फिल्म देखने से पहले उस युवक ने  अपनी कार चकलाघर के पास रुका दी. युवक  घर के अंदर चला गया और बाकी चार सड़क पर खड़े होकर बातें करने लगे. इन लोगों ने एक के बाद एक बारी बारी से घर में जाने की योजना बनाई थी.  पहले के बाहर आने के बाद बाकी लोग एक-एक कर भीतर जाने वाले थे, लेकिन दोस्त बाहर आने से पहले चारों के बीच कुछ कहासुनी शुरू हो गई.  इस विवाद के चलते कॉलोनी के लोगों ने कदीम जालना पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस इंस्पेक्टर सैयद मजहर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. 

पुलिस की गाड़ी आने का पता चलने पर घर में से वो युवक जो सबसे पहले भीतर गया था वो और एक युवती सुरक्षा दीवार फांदकर इस घर से भागने में सफल रहे. लेकिन बाकी चार को कदीम जालना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनके पास से  कार  जब्त की गई है. गिरफ्तार किए गए चार युवकों  में एक पूर्व उपसरपंच भी शामिल है. इन युवकों को मित्र के उपसरपंच बनने की खुशी का गुलाल रात में पुलिस हिरासत में झटकना पड़ा

विगत कई वर्षों से यह चकला घर  शिवनगर क्षेत्र में सुचारू रूप से चल रहा था. 

* कई बार हुई थी शिकायत तो अड्डा बदल दिया था

पुलिस को सूचित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इस कॉलोनी के निवासियों ने पुलिस अधीक्षक को आधिकारिक लिखित शिकायत की. उसके बाद चकला घर चलाने वाले आरोपी ने घर बदल दिया तथा  तुरंत विद्युत कॉलोनी में एक घर खरीद लिया और वहां यह धंधा शुरू कर दिया. इस नए अड्डे के पास लडकियों का छात्रावास है, स्कूल है, कॉलेज है तथा हाई प्रोफाइल रिहायशी इलाके में है. कुछ दिन पहले ही पुलिस ने यहां छापा मारा था. 

* पुलिस ने घर सील करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी को पहले ही भेजा था

कदीम जालना पुलिस ने इस चकला घर के कारण क्षेत्र में सभी तत्वों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जताते हुए एक प्रस्ताव जिला कलेक्टर को कर घर को सील  करने की मांग की थी. 13 दिसंबर को भेजे गए प्रस्ताव पर अब तक विचार नहीं होने पर कॉलोनी के नागरिकों की शिकायत पर कदीम जालना पुलिस ने गुरुवार रात को  एक बार फिर यहां छापेमारी की.

*महिलाएं छूट जाती  है निर्दोष*

बता दे कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर अब चकलाघर में काम करने वाली महिलाएं अपना पेट भरने के लिए इस गंदे धंधे में फस जाती है इसलिए उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती तथा महिलाएं निर्दाेश छूट जाती है. यही वजह है की पुलिस भी ऐसे मामला में महिलाओं का नाम जारी नही करती.  यही वजह है की ऐसा गंदा धंधा करने वाली महिलाओं की हिम्मत बढ़ने लगी है. 

* चकला घर जिले भर में प्रसिद्ध

शिवनगर के बाद अब विद्युत कॉलनी में चलने वाला यह चकला घर पूरी साजो सामान के साथ चलाया जाता है तथा यहां पर मुंबई से भी मजबूर लड़कियों को लाया जाता था. पिछले छापे में पुलिस ने मुंबई की दो युवतियों को हिरासत में लिया था. दलालों के मार्फत भी यहां लोग पहुंचते थे. जिले भर में मशहूर इस अड्डे को पूरी तरह बंद करने की जरूरी परिसर के लोग महसूस करने लगे है.