दो युवकों का राजस्थान में अपहरण

जालना : राजस्थान घूमने गए दो युवकों का अपहरण करने की घटना शुक्रवार को प्रकाश में आयी. अपहृत युवकों में  अशोक नंदू बडे (22,  लालबाग, जालना), करण हीरालाल शेवाले (25,नारेगांव , तहसील औरंगाबाद) का समावेश है.

दोनों युवकों के परिजनों को एक व्यक्ति ने फोन कर दो लाख रुपये की मांग किए जाने की जानकारी पुलिस ने दी है. इस प्रकरण में संतोष डोंगरे (होटल चालक,  रोहीदासपुरा, जालना) की शिकायत पर सदर बाजार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया.

अपहृत एक बच्चा जालना में  तथा दूसरा औरंगाबाद के नारेगांव में रहता है. 31 दिसंबर को जालना से दोनों मोटरसाइकिल से राजस्थान घूमने गए थे. बुधवार व शुक्रवार को एक मोबाइल से  अपहरणकर्ताओं ने संपर्क कर बच्चों के रिश्तेदारों से फोन से दो लाख रुपये की मांग की है.

घटना की जानकारी मिलते ही सदर बाजार पुलिस का  एक पथक राजस्थान  रवाना हुआ है.युवकों को खोजने की जानकारी सदर बाजार थाने के  सहायक पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर पायघन ने दी.