आशीर्वाद हॉस्पिटल एवं लायंस क्लब द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 

* किडनी एवं मूत्र विकार, पेट के विकार, स्त्री रोग, बाल रोग का निदान किया जायेगा

जालना: रविवार 8 जनवरी को प्रातः: 10 बजे से 3 बजे तक  आशीर्वाद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और जालना लायंस क्लब के सहयोग से  नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है.  इसका लाभ उठाने का आह्वान किया गया.  

       नया जालना के पोस्ट ऑफिस रोड, स्थित आशीर्वाद सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आयोजित इस शिविर में पेट के विकार, मूत्र संबंधी विकार, किडनी , प्रोस्टेट वृद्धि, कैंसर के ट्यूमर,   हर्निया, अपेंडिक्स, पैर और किडनी की सूजन सहित अन्य बीमारियों की जांच कर जरूरी परामर्श किया जाएगा.  बांझपन उपचार, एमनियोटिक सैक ट्यूमर, मासिक धर्म संबंधी विकार सहित बाल रोगों के लिए मुफ्त परामर्श, मार्गदर्शन और उपचार प्रदान किया जाएगा.

इसके अलावा सोनोग्राफी एवं विभिन्न जांचें रियायती दरों पर की जाएंगी तथा आवश्यकता पड़ने पर योजना के तहत नि:शुल्क सर्जरी भी की जाएगी. योजना के तहत नहीं होने वाली सर्जरी में विशेष छूट दी जाएगी.

बड़ी संख्या में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने के लिए जरूरतमंदों को आशीर्वाद अस्पताल में नामांकन कराना जरुरी होगा.  अधिक जानकारी के लिए 9022143821, 02482- 240280 पर संपर्क करने का आह्वान लायंस क्लब के अध्यक्ष  राजेश भुतिया, सचिव राधेश्याम टिबडेवाल,  हॉस्पिटल के संचालक तथा न्यूरोलॉजिस्ट डॉ प्रवीण लड्डा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गोविंद झंवर ने किया.