अखिल भारतीय राजभाषा हिंदी परीक्षा में सेंट जॉन्स के ९० विद्यार्थियों की सफलता

जालना: महात्मा गांधी राजभाषा हिंदी प्रचार संस्था द्वारा आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा हिंदी परीक्षा में स्थानीय सेंट जॉन्स स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया था. इस परीक्षा में स्कूल के ९० विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया. कक्षा पहली से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था.

सभी सफल विद्यार्थियों का गुरुवार को स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मान करते हुए प्रमाणपत्र वितरित किए गए. कक्षा आठवीं के विराज जायभाय, कक्षा ९ वीं की श्रावणी चव्हाण ने सबसे अधिक अंक हासिल की.  इस स्पर्धा के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने वालों को भी प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किए गए. 

स्कूल के अध्यक्ष डॉ एएफ पिंटो, संचालिका ग्रेस पिंटो, विभागीय कॉर्डिनेटर रुबन फ्रांक ने सफल विद्यार्थियों का अभिनंदन किया.

फोटो:  अखिल भारतीय राजभाषा हिंदी परीक्षा में सेंट जॉन्स के ९० विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की.