
श्रीमती दानकुँवर हिंदी कन्या विद्यालय का वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न
जालना: स्थानीय श्रीमती दानकुँवर हिंदी कन्या विद्यालय और कनिष्ठ महाविद्यालय का वार्षिक स्नेह सम्मेलन उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस समय विविध स्पर्धाओं में सफल विद्यार्थियों का विशेष रूप से सम्मान किया गया. विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
मंच पर संस्था अध्यक्ष अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता के साथ ही प्रमुख अतिथि के रूप में ज्येष्ठ उद्योगपती नरेंद्र किशन अग्रवाल, संस्था के सचिव मुकेश अग्रवाल, सदस्य सुरेंद्र अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, चंदा अग्रवाल, मीना अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, राजेश्वरी अग्रवाल, अनिता अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम की प्रस्तावना सुरेंद्र जैन ने की. मुख्याध्यापिका गायत्री शुक्ला ने सभी के समक्ष स्कूल का वार्षिक अहवाल प्रस्तुत किया. मेहमानों का परिचय सतीश संचेती ने करवाया.
इस समय प्रमुख वक्ता नरेंद्र अग्रवाल ने देश की आज की स्थिति तथा समाज के सामने पेश आने वाली विविध समस्याओं का किस तरह डट कर मुकाबला किया जाए इसको लेकर मार्गदर्शन किया. संस्था अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
कार्यक्रम के अंतर्गत वर्षभर में विविध क्रीडा, कला प्रतियोगिताओं में सफल छात्राओं, स्काउट गाइड स्पर्धाओं में सफल विद्यार्थी, आदर्श शिक्षकों का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया. राज्यस्तरीय शिकाई (मार्शल आर्ट ) स्पर्धा में सफलता प्राप्त करने वाली कु पलक रामदेव वर्मा को भी सम्मानित किया गया. स्कूल के पूर्व विद्यार्थी तथा कनिष्ठ महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक और शिक्षकों का भी सम्मान किया गया.

स्नेहसम्मेलन के तहत स्कूल और महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया. सूत्रसंचालन अर्चना लोखंडे, नुरजहाँ बेग, राजेश देशपांडे, मनीषा दायमा ने किया. संगीत नियोजन चंद्रकांत दायमा और चित्रीकरण कु सीमा फारूख शेख ने किया. अंत में सतीश संचेती ने आभार माना.