आधुनिक शिक्षा पद्धति से ही होगा विकास – डॉ विशाल धानुरे

* अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद द्वारा नेत्र जांच शिविर संपन्न

जालना:  आधुनिक दौर में हर क्षेत्र में नए बदलाव देखे जा रहे है. शिक्षा क्षेत्र भी इससे अछूता नही है. विद्यार्थियों और युवाओं को चाहिए की वे आधुनिक शिक्षा तकनीकी का उपयोग कर सफलता की ओर आगे बढ़े. यह प्रतिपादन  अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद जालना जिला युवक अध्यक्ष डॉ  विशाल धानुरे ने किया.  

डॉ विशाल धानूरे द्वारा क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को आयोजित नेत्र जांच शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. काद्रबादा स्थित धानूरे अस्पताल में संपन्न हुए इस शिविर में मरीजों को मुफ्त चष्मों का भी वितरित किए गए.  

डॉ धानूरे ने कहा की सावित्रीबाई ने महिलाओं के लिए शिक्षा के दरवाजे खोले इस दौरान उन्हें कई तरह के सामाजिक संकटों का सामना करना पड़ा था. उस दौर में देश में जिस समाज की मक्तेदारी थी वो यह चाहता था की देश का बहुजन समाज विशेषकर स्त्री शिक्षा से वंचित रहे.   लेकिन हर परेशानी का सामना करते हुए सावित्रीबाई ने देश को विकास की नई राह दिखाई. 

फोटो: क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को काद्राबाद स्थित धानूरे अस्पताले में मुफ्त नेत्र जांच कर मुफ्त चष्मों का वितरण किया गया. 

इस उपक्रम को सफल बनाने के लिए  सुंदरराव कुदले, किशोर खराडे, दिनेश सिंह सूर्यवंशी,  गोविंद मोरवाले, जफर मिर्जा, अन्सार शेख, विक्रम राजपूत, अंकुश शिंदे, गजानन खरात, भरत लोढ़ा ने परिश्रम किया. सूत्रसंचालन मनोज ताला ने किया.