झोपड़पट्टी वासियों को पीआर कार्ड जब तक नही मिलता तब तक महानगरपालिका का विरोध 

पूर्व मंत्री के अधूरे छोडे कामों को हम कर रहे है पूरा – विधायक गोरंट्याल

* कांग्रेस शाखा का उद्घाटन

जालना: पूर्व मंत्री ने उनके कार्यकाल में जोरशोर से विकास कामों का उद्घाटन तो किया लेकिन उन्हें कभी प्रत्यक्ष रूप से से शुरू नहीं कर पाए. मेरे कार्यकाल पर क्षेत्र के हर गांव में बड़े पैमाने पर विकास काम हुए है तथा आगे भी होते रहेंगे.  सिंधी कालेगांव में मुस्लिम समाज के लिए जल्द ही शादी खाने का निर्माण होगा. यह प्रतिपादन विधायक कैलाश गोरंट्याल ने किया. 

जालना तहसील के सिंधी कालेगांव में सोमवार को विधायक कैलाश गोरंट्याल के हाथों कांग्रेस शाखा का उद्घाटन किया गया. इस समय  कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख, सेवादल जिला कार्याध्यक्ष अब्दुल रफिक,  सभापती अब्दुल रऊफ परसुवाले, राम सावंत, तहसील अध्यक्ष वसंतराजे जाधव,  आयोजक सेवादल तहसील अध्यक्ष  सय्यद मुंशी, शेख शमशुद्दीन,  किशन जेठे, दत्ता धुले, गणेश चौधरी आदि उपस्थित थे.

* झोपड़पट्टी यों को जब तक पीआर कार्ड नही मिलता तब तक महानगरपालिका का विरोध

इस समय सेवादल जिला अध्यक्ष कार्याध्यक्ष अब्दुल रफिक ने कहा कि जिन लोगों ने विकास काम नाम के लिए भी नहीं किया ऐसे लोगों जनता को बहका कर जालना को महानगरपालिका बनाने की मांग कर रहे है. वे जो तर्क दे रहे है वे बेबुनियाद है. विकास कामों के लिए दूरदृष्टी की जरुरत होती है. जब तक जालना शहर की हर एक झोपड़पट्टी में रहने वालों को उनके अधिकार का पीआर कार्ड नही मिलता है तब तक विधायक कैलाश गोरंट्याल के नेतृत्व में  महानगरपालिका का विरोध हर स्तर पर किया जाएगा. पूर्व नगराध्यक्षा संगीता गोरंट्याल ने शहर को जो विकास किया उस तरह शहर का संपूर्ण विकास अन्य कोई भी नही कर पाया है. 

फोटो: सिंधी कालेगांव में विधायक कैलाश गोरंट्याल के हाथों सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस शाखा का उद्घाटन किया गया. 

सिंधी कालेगांव कांग्रेस शाखा अध्यक्ष के पद पर  गणेश लक्ष्मण गिराम, शाखा उपाध्यक्ष जुबेर सय्यद, सचिव राजु गिराम, कोषाध्यक्ष सैयद कैसर, कार्याध्यक्ष गणेश गिराम, सहसचिव आरिफ सय्यद, सदस्य बिद्यावान जोगदंड, सैयद तय्यब, अविनाश जोगदंड, जलील सैयद, अजमत सय्यद, विजय गिराम, संजय गिराम, रियाज सय्यद,भगवान गोरे, सय्यद अब्दुल मतीन  का चयन किया गया है. 

कार्यक्रम का सूत्रसंचालन विष्णु गिराम ने किया तथा आभार सैय्यद मुंशी ने माना.