
जालना के रघुनंदन लाहोटी को आउटस्टैंडिंग पर्सन ऑफ इंडिया -2022 पुरस्कार प्रदान
* अरुणिमा फाउंडेशन के तहत जल संवर्धन और ग्रामविकास में किया उल्लेखनीय कार्य
जालना: जेसीआई (जूनियर चैंबर इंटरनेशनल) वैश्विक संगठन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दिल्ली में विशेष समारोह के अंतर्गत जालना के रघुनंदन लाहोटी को आउटस्टैंडिंग पर्सन ऑफ इंडिया -2022 पुरस्कार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिर्ला सहित अन्य मान्यवरों की उपस्थिति में प्रदान किया गया.
मराठवाड़ा में जल संवर्धन के साथ ही गांवों के सर्वांगीण विकास की दिशा में सामाजिक कार्यकर्ता रघुनंदन लाहोटी तथा उनकी अरुणिमा फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य के चलते उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया.
दिल्ली में 30 दिसंबर को दिल्ली में यह कार्यक्रम लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की उपस्थिति में आयोजित किया गया था . देशभर से चुने गए 10 लोगों को अलग अलग क्षेत्रों में किए गए कार्यों के चलते पुरस्कृत किया गया.

2012 से, अरुणिमा फाउंडेशन ने अपने योगदान और लोगों की भागीदारी के माध्यम से मराठवाड़ा के कई गांवों में समग्र ग्रामीण विकास किया. अब वर्ष 2023 में, महाराष्ट्र के एक बहुत ही दूरस्थ क्षेत्र गुजरात सिमा से सटे भींत गढ़ -गुलाबी गाँव नामक एक आदिवासी गाँव को गोद लिया है. वहां जल संरक्षण, वृक्ष संवर्धन ,किसानों द्वारा चलाए जा रही देशी गाय के दूध की डेयरी, कम खर्चे वाली प्राकृतिक खेती, कृषि उपज का सीधा विपणन, बच्चों द्वारा घर-घर चलायी जाने वाली नर्सरी, खेल, मंदिर, नशा मुक्ति , अक्षय ऊर्जा, शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार जैसी कई गतिविधियां शुरू की है.
रघुनंदन लाहोटी और परिवार ने हर रोज एक घंटे का समय तथा हर महीने में एक दिन की आय वाले फार्मूले को अपनाकर सैकड़ों लोगों के जीवन में नया बदलाव लाया है. अरुणिमा फाउंडेशन के माध्यम से हजारों लोगों के जीवन को खुशियों से भरा गया. रघुनंदन लाहोटी की इस उपलब्धि पर उनका सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है.