मजरेवाडी की उपसरपंच बनी मुन्नी बेनीवाले

जालना: जालना तहसील के मजरेवाडी ग्राम पंचायत के उपसरपंच के चुनाव के लिए गुरुवार को सरपंच मलिका जाकिर तुंडीवाले की अध्यक्षता में सभा संपन्न हुई. इस समय मुन्नी हसन बेनीवाले का निर्विरोध रूप से उपसरपंच के रूप में चयन किया गया.

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्य जाकिर तुंडीवाले, फिरोजा मो आरिफ मुन्नीवाले, रहीम परसुवाले, चांदबी परसुवाले, रतन मोरे, मीना मोरे के साथ ही ग्रामसेवक गजानन तिडके, जालना के पूर्व नगरसेवक एड फारुख तुंडीवाले, पूर्व सरपंच वाहेत रहमू परसुवाले, मो प्यारु परसुवाले, पूर्व उपसरपंच इमाम बेनिवाले, इब्राहीम मुन्नीवाले, अब्दुल तुंडीवाले, हसन बेनिवाले, खालिद परसुवाले, असलम परसुवाले, गुलाब परसुवाले, अब्दुल जुम्मा परसुवाले, बशीर मय्यरवाले, जावेद परसुवाले, इस्माईल परसूवाले, बाबू भोसले आदि उपस्थित थे.

फोटो: मजरेवाडी उपसरपंच पद पर मुन्नी बेनीवाले का निर्विरोध चयन किया गया. इस समय सरपंच मलिका तुंडीवाले के साथ ही नवनिर्वाचित सदस्यों का भी सम्मान किया गया.