
गाय चरने के मामूली कारण को लेकर किसान को उतारा मौत के घाट
* बेटे के साथ चल रहे विवाद को खत्म करना चाहता था पिता
* अंबड तहसील के करंजला की घटना
* ६ गिरफ्तार
जालना: वर्ष २०२१ के रिपोर्ट के आधार पर जालना पुलिस को भले ही राज्य में प्रथम स्थान मिला हो लेकिन एक सच्चाई यह भी यह की पिछले एक वर्ष से नागरिकों द्वारा कानून हाथ में लेने की कई घटनाएं घटी है. ग्रामीण इलाकों में तो अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. खेत में गाय चरने चली गई इस कारण को लेकर ६ लोगों ने मिलकर किसान को मौत के घाट उतार दिया.
घटना बुधवार की रात ११ बजे अंबड तहसील के करंजला गांव में घटी. मृतक किसान का नाम रामा पिराजी घुगे बताया गया. इस प्रकरण में गोंदी पुलिस ने ६ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बुधवार को दोपहर को रामा पिराजी घुगे(उम्र ४८) की गाय अशोक रामा सावंत के खेल में चरने लगी. जिसके बाद अशोक ने और रामा के बीच विवाद हुआ. बात यहीं पर खत्म नहीं हुई रात ११ बजे अशोक सावंत सहित ६ लोगों रामा घुगे के घर पहुंच गए.
* बेटे के साथ विवाद को खत्म करना चाहता था पिता
अशोक सावंत और उसके साथियों ने रौद्र रूप अपनाते हुए रामा घुगे के कर पहुंच दरवाजे और टिन से बनी दीवार पर कुल्हाड़ी से वार किया. घर के बाहर हो रहे शोर को सुन जब रामा घुगे का बेटा अशोक घुगे इन लोगों को समझाने पहुंचा तब अशोक बस यही कह रहा था की तुम्हारी गाय मेरे खेत में चरने के लिए कैसे पहुंची? इन लोगों के सर पर भूत सवार था. बेटे के साथ हो रहे विवाद को खत्म करने के उद्देश्य से रामा सावंत बीच बचाव करने पहुंचा. लेकिन रामा को देखते हुए हमलावर और उग्र हो गए तथा उन्होंने उस पर एक साथ हमला कर दिया. देखते ही देखते रामा जमीन पर गिर पड़ा. बेटा कुछ कर पाता उससे पहले ही रामा की मौत हो चुकी थी.
घटना की जानकारी मिलते ही गोंदी पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक सुभाष सानप, अमलदार मदन गायकवाड, संदीप कुटे, नागरगोजे आदि ने घटनास्थल पर पहुंच पंचनामा किया. इस समय पुलिस ने सभी ६ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया.

इस मामले में मृतक के बेटे अभिषेक घुगे की फरियाद पर पुलिस थाने में मृतक अशोक सावंत, लहू सावंत, दत्ता सावंत, रामेश्वर सावंत, शंकर धुमक और भगवान धुमक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.