राष्ट्रीय तीरंदाजी स्पर्धा में रेयान स्कूल की सफलता

जालना: अहमदनगर में संपन्न हुई सीबीएसई झोनल तीरंदाजी स्पर्धा में जालना स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की.

इस स्पर्धा में स्कूल के श्रीती नितीन राजुरकर, जान्हवी अतुल श्रोत्रिय तथा वैवैद्य हेमंत वर्मा ने अलग ्रलग ग्रुप में भाग लिया था. स्पर्धा में देशभर से एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था. अंडर १४ ग्रुप में जालना के श्रीती राजुरकर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. सभी सफल विद्यार्थियों का अभिनंदन संस्थापक अध्यक्ष डॉ एएफ पिंटो, संचालिका ग्रेस पिंटो ने अभिनंदन किया.

सफल खिलाड़ियों का अभिनंदन संस्थापक अध्यक्ष डॉ एएफ पिंटो, संचालिका ग्रेस पिंटो, विभागीय कॉर्डिनेटर रुबन फ्रांक सहित, मुख्याध्यापिका, शिक्षकवृंद और कर्मचारीवृंद ने किया. 

फोटो: रेयान स्कूल के खिलाड़ियों ने अहमदनगर में संपन्न हुई सीबीएसई झोनल तीरंदाजी स्पर्धा में सफलता हासिल की.